दुर्ग

नवीन पत्थर खदानों को अनुमति न दी जाए-हर्षा लोकमणी
31-Aug-2024 3:26 PM
नवीन पत्थर खदानों को अनुमति न दी जाए-हर्षा लोकमणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 अगस्त। जिला पंचायत सामान्य सभा में सदस्यों ने सेलूद, चुनकट्टा एवं जिले के विभिन्न क्षेत्र में खदानों में ब्लास्टिंग की वजह से आ रही दरारों के बावजूद क्षेत्र में बेरोक-टोक जारी है। हैवी ब्लास्टिंग पर सवाल उठाया। उन्होंने क्षेत्र में नए खदानों को अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की।

उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने कहा कि सेलूद, चुनकट्टा क्षेत्र में नवीन पत्थर खदानों को अनुमति न दी जाए। आस पास आबादी बस जाने के बावजूद जन भावनाओं के विपरीत खदान स्वीकृति कर दी जाती है। जहां भारी भरकम ब्लॉस्टिंग से क्षेत्र दहल रहा है। लोगों के घरों में दरारें आ रही है।

बैठक में मौजूद जिला खनिज अधिकारी ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय मामले में तकनीकी जांच कर रही है। नवीन खदान के अनुमति के पहले जनसुनवाई होती है। इस पर सदस्यों ने कहा कि 90 प्रतिशत लोग सहमत नहीं होते। फिर भी खदान की अनुमति मिल जाती है।

सदस्य लक्ष्मी साहू ने कहा कि पिछली बैठक में अंजोरा, खपरी, बोरई क्षेत्र में अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच के नाम पर गए विभाग के अधिकारी कार्यक्रम स्थल में लोगों से बातचीत कर खाली लौट आए। पिछली बैठक में सदस्य हर्षा चंद्राकर ने उतई-सेलद-पाटन सडक़ चौड़ीकरण की जानकारी के बावजूद करोड़ों रुपए खर्च कर पौधरोपण करने पर सवाल उठाया था।

उन्होंने वन महकमा से पूछा था कि सडक़ चौड़ीकरण के दौरान निकाले गए उक्त पौधे एवं इसके सुरक्षा के लिए लगाए गए पोल तथा बारबेट वायर कहां गए। इसका जवाब देते हुए बैठक में मौजूद वन महकमा के अधिकारी ने इसे लेकर अनभिज्ञता व्यक्त की। बैठक में मौजूद विधायक ललित चंद्राकर ने इसे सरकारी पैसे की बर्बादी बताते हुए नाराजगी जाहिर की।

वहीं जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख ने पुलगांव-अंडा एवं पुलगांव अंजोरा मार्ग चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ के एवज में तालपुरी एवं नंदनी में पौधरोपण किया जाना बताने पर वहां पहले से बीएसपी द्वारा पौधे रोपे होने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पौधरोपण के लिए 3-4 करोड़ मिलने के बावजूद जहां पर पेड़ कटे वहां वीरान है जबकि जहां पर पेड़ काटे गए हैं, उसके आसपास पौधरोपण किया जाना चाहिए। तभी इसका औचित्य है।

उन्होंने बार-बार यह मुद्दा उठाने के बावजूद मामले उचित जवाब अब तक नहीं मिलने की बात कहते हुए नाराजगी व्यक्त की।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव ने पूछा कि ग्राम अछोली में गायब रहने वाले शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। बैठक में मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि युक्ति युक्तकरण की प्रक्रिया में बीईओ के व्यस्त रहने की वजह से मामले में जांच नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि उक्त शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। सदस्य माया बेलचंदन अतिशेष शिक्षकों की जानकारी मांगी। तब भी अधिकारी ने व्यस्तता की वजह से इसकी सूची नहीं बन पाने की बात कही। इसे लेकर बेलचंदन ने नाराजगी जताते कहा कि 6-7 माह बाद भी इसकी जानकारी तैयार नहीं हुई है। सदस्य योगिता चंद्राकर एवं चंद्रकला मनहर ने भी स्कूलों शिक्षक व्यवस्था का मामला उठाया। इसी प्रकार लक्ष्मी साहू ने जर्जर महमरा-रसमड़ा मार्ग में आए दिन स्कूली छात्र छात्राओं के गिरकर चोटिल होने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त जर्जर सडक़ को अब तक चलने लायक नहीं बनाने पर पूछा कि क्या गंभीर हादसा के बाद ही यह सडक़ बनेगी। विभागीय अधिकारी ने इस पर 10 दिन का समय मांगा। इस दौरान सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news