दुर्ग

कस्टम मिलिंग का डेढ़ लाख टन चावल जमा होना बाकी
29-Aug-2024 4:09 PM
कस्टम मिलिंग का डेढ़ लाख टन चावल जमा होना बाकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 अगस्त। जिले में कस्टम मिलिंग का डेढ़ लाख टन चावल जमा होना बाकी है एफसीआई में जरूरत के अनुरूप रेक नहीं लग रहे हैं, जिसकी वजह से चावल जमा की गति काफी धीमी है अगस्त माह में अब तक  मात्र 7 रेक ही मिला है जबकि माह की समाप्ति मात्र 3 दिन शेष है।

खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर के अनुसार एफसीआई को वर्तमान में जो चावल जमा किया जाना बाकी उसका समय पर संपूर्ण उठाव करने के लिए हर माह 17 रेक की जरूरत है मगर इसके अनुसार रेक नहीं लग रहा है। इस माह तो अब तक मात्र 7 ही रेक ही मिला है उनके अनुसार पूर्व में इस संबंध में पत्र भी लिखा जा चुका फिर भी जरूरत के मुताबिक रेक नहीं लग पा रहा है।

जानकारी जिले में एफसीआई में कुल 482454 टन चावल जमा किया जाना है। इसके लिए 707788 टन धान उठाव करने का लक्ष्य है जिसके विरुद्ध अब तक कुल 705363 टन धान को जिले के मिलर्स द्वारा उठाव किया गया है। धान उठाव के अनुपात में मिलर्स को कुल 480806 टन चावल जमा करना है मगर अब तक 371129 ट न चावल जमा हुआ है, जोकि कुल लक्ष्य का 77 प्रतिशत है वर्तमान में अनुपातिक चावल के अनुपात में 109676 टन जमा योग्य शेष है।

जिले मे नान को कस्टम मिलिंग का कुल 158016 टन चावल जमा किया जाना  है। इसके लिए कुल 233937 टन धान उठाव का लक्ष्य है अब तक कुल 233875 टन धान का उठाव किया जा चुका उठाव किए गए धान के अनुपात में 157973 टन चावल जमा करना है, मगर अब तक मिलर्स ने नान में कस्टम मिलिंग का 120558 चावल जमा हुआ है, जो कुल लक्ष्य का 76 प्रतिशत है। अभी उठाव किए गए धान के अनुपात में 37416 टन चावल जमा किया जाना बाकी है। जिले में कुल 151 राइस मिल पंजीकृत है। इसकी मिलिंग क्षमता अरवा 211764 एवं उसना 79032 को मिलाकर कुल 290796 टन है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news