दुर्ग

लोकधारा छत्तीसगढ़ी लोककला समिति ने किया कर्मा नृत्य
30-Aug-2024 3:23 PM
लोकधारा छत्तीसगढ़ी लोककला समिति ने किया कर्मा नृत्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 30 अगस्त। निकटवती  ग्राम ढाबा में विकासखंड बेरला जिला बेमेतरा में कर्मा नृत्य का आयोजन संस्कृति विभाग के सहयोग से किया गया। इसके आयोजक लोकधारा छत्तीसगढ़ी लोककला समिति कडऱका थे। इस आयोजन में चार दलों ने भाग लिया ढाबा कर्मा दल, सिलघाट कर्मा दल, तारालि कर्मा दल और गुड़मुड़ा कर्मा दल ने अपनी प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.परदेशी राम वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बबला वर्मा एवं गिरधर दास मानिकपुरी थे। अतिथि के रूप में मरहरण साहू उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि पहले गांव गांव में कर्मा नृत्य होता था, लेकिन अब कुछ ही बच गए हैं, जिन्हें संस्कृत विभाग संरक्षण दे रहा है। यह बहुत अच्छी बात है, और इसमें लोकधारा लोक कला मंच इसके आयोजक हैं। आयोजन में सभी टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी और उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही अतिथियों को सम्मानित किया गया एवं ग्राम ढाबा और आसपास के गांव के लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया अंत में राजेंद्र साहू लोकधारा के अध्यक्ष ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news