दुर्ग

कायखंडी भजन
30-Aug-2024 3:11 PM
कायखंडी भजन

कुम्हारी, 30 अगस्त। निकटवर्ती ग्राम सिलहट विखं बेरला जिला बेमेतरा में एक दिवसीय कायखंडी भजन का आयोजन संस्कृति विभाग  की ओर से किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक लोकमया छत्तीसगढ़ी लोककला मंच कुम्हारी थे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सालिकराम वर्मा, बद्री प्रसाद पारकर, कमलेश चंद्राकर एवं संतोष वर्मा थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस लुप्त होती कायखंडी भजन को आज संस्कृत विभाग संरक्षण दे रहे हैं यह बड़ी बात है गांव-गांव में कायखंडी भजन पहले हुआ करता था लेकिन अब विरले ही लोग बचे हैं। अब इसको नई पीढ़ी सीख रहे हैं इसलिए संस्कृति विभाग बधाई का पात्र  है कि उन्होंने लुप्त होती हमारी छत्तीसगढ़ की विधा को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं, और लोकमया को भी बधाई की वे भी इस दिशा में सतत कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में दयालु राम वर्मा और तुलसी काया खड़ी भजन भिभोरी से स्वर्गीय कोदुराम वर्मा भजन दल ने भाग लिया एवं कायखंडी भजन दल देवादा कायखंडी भजन दल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।

आभार प्रदर्शन लोकमया के अध्यक्ष महेश वर्मा ने दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news