दुर्ग

डीयू की पूरक परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू
31-Aug-2024 3:09 PM
डीयू की पूरक परीक्षाएं सितंबर  के दूसरे सप्ताह से शुरू

दुर्ग, 31 अगस्त। हेमचंद यादव विवि (डीयू दुर्ग) की पूरक परीक्षाएं 9 सितंबर से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने पूरक परीक्षा 2024 हेतु परीक्षा आवेदन फॉर्म नहीं भरा है। उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा पुन: परीक्षा आवेदन फॉर्म पोर्टल 28 अगस्त से खोला जा चुका है। पूरक परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। आगे जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि ऑनलाईन पूरक परीक्षा आवेदन फॉर्म केवल बीए, बीएससी, बीएबीएड, बीएससी बीएड, और बीएससी गृह विज्ञान जैसे पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों हेतु खोला गया है। परीक्षा अवधि में यदि राज्य शासन या स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी।

ज्ञातव्य हो कि बीकॉम और बीसीए की पूरक परीक्षाएं 9 सितंबर से तथा 16 सितंबर से बीए, बीएससी, बीएबीएड, बीएससी बीएड, और बीएससी गृह विज्ञान जैसे पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है। पूरक परीक्षाओं हेतु जारी की गई समय-सारिणी का अवलोकन करने के लिए परीक्षार्थी हेमचंद यादव विवि की अधिकृत वेबसाइट का मुआयना कर सकते हैं। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news