महासमुन्द

साढ़े 4 लाख के नकली नोट के साथ 3 बंदी, यू ट्यूब से सीखकर खपाते थे बाजार में
27-Dec-2020 9:09 PM
साढ़े 4 लाख के नकली नोट के साथ 3 बंदी, यू ट्यूब से सीखकर खपाते थे बाजार में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 27 दिसंबर। पुलिस ने  4 लाख 32 हजार 860 के नकली नोट के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद नकली नोटों में 2000, 500, 200 तथा 100 रुपए के नोट शामिल हैं। पुलिस के सामने आरोपियों ने बयान दिए हैं कि यू ट्यूब में उन्होंने नकली नोट बनाना  सीखा और उन नोटों को बाजार में खपाने लगे।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मुखबीरों से मिली सूचना के आधार पर जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों तथा जिला सायबर सेल महासमुंद को इस मामले पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। जिस पर जिला सायबर सेल महासमुन्द गुप्तचर लगाकर नकली नोट छापने-खपाने वालों गिरोह की तलाश कर रही थी कि 26 दिसम्बर को गढ़बेड़ा चौक पिथौरा के पास कुछ संदिग्ध अवस्था में ढेर सारे पैसे लेकर घूमने की खबर मिली। खबर यह भी थी कि आरोपी भीड़भाड़ वाली दुकानों में जाकर बड़े नोटों को छोटे नोट में बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम तथा थाना पिथौरा की टीम को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध लोगों के पता तलाशने में जुट गई। पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए राजमार्ग 53 गढ़बेड़ा चौक पिथौरा पहुंची, जहां संदिग्ध अलग-अलग स्थानों पर नकली नोट खपा रहे थे। पुलिस को गढ़बेड़ा चौक पिथौरा के आगे रायपुर रोड में प्रेम लाल सिन्हा के पान दुकान के पास बिना नम्बर वाली मोटर सायकल बजाज प्लेटिना में 3 व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने क्रमश: अपना नाम  तेजेश्वर दास मानिकपुरी (21) जरौद कलाई थाना आरंग जिला रायपुर, योगेन्द्र दास मानिकपुरी (21) जरौद कलाई तथा अविनाश फुले (23) आदर्श कॉलोनी रायपुर बताया। बारीकी से पूछताछ करने पर सभी ने नकली नोट खपाने की बातें बताई।

आरोपी तेजेश्वर दास मानिकपुरी ने पुलिस को बताया-सोशल वीडियो प्लेटफ ॉर्म यू ट्यूब में मैंने सीखा कि बिना कम्प्यूटर के नोट कैसे छापा जाता है। इसमें मंै सफल रहा। इसके बाद अपने घर में कलर प्रिंटर व बॉन्ड पेपर लाकर 2000, 500, 200,100 तथा 20 रुपए के नकली नोट छापना शुरू किया। नकली नोट छापने के बाद तीनों उसे बाजार में खपाते रहे। तीनों मिलकर अलग-अलग दुकानों में जाकर थोड़ी बहुत रुपए का सामान खरीदते और बड़ा नोट देकर बाकी चिल्हर के रूप में असली नोट दुकानदार से लेते थे।

इन तीनों आरोपियों से पुलिस ने कुल 4 लाख, 32 हजार, 860 रुपए के नकली नोट, एक एचपी कंपनी का कलर प्रिंटर, कैंची, बॉन्ड पेपर, हरा टेप, स्कैच, कलर पेन, प्रिंटर इंक, 3 नग मोबाईल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ  थाना पिथौरा में जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news