बस्तर

आने वाला समय होगा बच्चों के लिए बेहतर
29-Dec-2020 9:14 PM
आने वाला समय होगा बच्चों के लिए बेहतर

  अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सफलता की कहानी पालकों की जुबानी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 दिसंबर। छतीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलना रहा। जिसे स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय इस सत्र से पूरे राज्य में 52 विद्यालय खोले गए। इन 52 विद्यालयों में से बस्तर जिले के जगदलपुर में स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 1ली से 12 तक के छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया है। प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों को प्रवेश दिए जाने का प्रावधान था। परंतु  कक्षा 1 ली से 12 तक के लिए कुल 1500 आवेदन प्राप्त होने के कारण लाटरी पद्धति से प्रति क्लास 40/40 के अनुपात से बच्चों को प्रवेश दिया गया है।

बस्तर जिले के स्कूल को तय समय में आरम्भ करवाने में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला, के निर्देश पर कलेक्टर बस्तर रजत बंसल, सहायक  कलेक्टर रेना जमील सहित जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत चन्द्रवाल ने स्वयं कार्य को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया। यही परिणाम है कि जिले इस स्कूल में प्रवेश को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिली।

भारी भरकम फीस से मिली राहत

निजी शालाओं में बढ़ते फीस के कारण पालक आए दिन परेशान रहते थे, किंतु शासन के द्वारा आरम्भ किए नि: शुल्क अंग्रेजी माध्यम में बच्चों के प्रवेश से पालकों को जहां आर्थिक रूप से सरकार ने मदद की वहीं आए दिन हो रही परेशानी से भी निजात मिली।

बच्चों को कराई जा रही है, जेई और नीट की कोचिंग

शासन के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दक्ष मेहमान प्रवक्ता व कुशल शिक्षकों के माध्यम से जेईई नीट की कोचिंग भी उन्हें दी जा रही है जिसके लिए उन्हें भारी फीस देकर अन्य स्थानों में जाकर कोचिंग लेना पड़ता था।

प्रतियोगिताएं भी होती हैं आयोजित

बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए  ड्राइंग, पेंटिंग, क्वीज, भाषण, वादविवाद, फैंसी ड्रेस जैसे प्रतियोगिता का आयोजन कर उनके प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य किया जा रहा है।

अत्याधुनिक प्रयोग शाला ,व पुस्तकालय का लाभ ले रहे हैं बच्चे

शासकीय अंग्रेजी माध्यम का यह स्कूल आज किसी भी मामले में निजी शालाओं से बेहतर है, जिसमें अत्याधुनिक प्रयोग शाला, पुस्तकालय, बेहतर फर्नीचर सहित वह तमाम सुविधाएं जो बच्चे सहित पालक चाहते हैं वह उन्हें वहां मिल रही।

जिले के नामी निजी शालाओं से 261 बच्चों ने लिया दाखिला

बस्तर जिले में यह पहला अवसर है कि जिले के नामी शालाओं में पढऩे वाले बच्चों ने इतनी बड़ी संख्या में शासकीय अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश लिया है।जिसके तहत  निर्मल विद्यालय से 26,विद्या ज्योति स्कूल से 44, आदेश्वर एकेडमी से 01,आदेश्वर पब्लिक स्कूल 04, ज्ञानोदय हाई स्कूल 24, दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल से 26,सक्सेश कान्वेंट 67, संस्कार स्कूल 05, ड्रीम इंडिया स्कूल 42, सेंट जेवियर्स स्कूल से 22 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया है।

अंग्रेजी में पारंगत शिक्षक करा है अध्यापन

स्वामी विवेकानन्द स्कूल में जो शिक्षक शिक्षिकाएं अध्यापन करा रहे वे सभी अंग्रेजी स्कूलों में पढे हुए हैं ,साथ ही डीएड बीएड प्रशिक्षित शिक्षक है।इसके अतिरिक्त संविदा में नियुक्त शिक्षक जिनकी नियुक्ति हुई है,जिला चयन समिति में कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत के निर्देशानुसार चयन किया गया है।

पालक गणेश्वर नायक जो शिक्षक भी हैं, भूपेश सरकार के इस नि: शुल्क अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बारे में कहा कि उन्होंने पहले भी निजी शाला में अपने बच्चे को पढ़ा रहे थे किंतु वहां की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थे। बच्चों का जो विकास होना था वह नहीं हो पा रहा था। छत्तीसगढ़ शासन के इस नए व आज के आधुनिक युग की मांग को देखते हुए नि: शुल्क अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने से हम सभी आशान्वित हो गए हैं हम अपने बच्चों का भविष्य बेहतर लगने लगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news