सरगुजा

जिले के 261 मजदूरों को 46 लाख से अधिक की सहायता राशि वितरित
30-Dec-2020 8:20 PM
 जिले के 261 मजदूरों को 46 लाख से अधिक की सहायता राशि वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 दिसम्बर। विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिकों के परिश्रम को सम्मान तथा उन्हें सहायता देने के लिए राज्य शासन श्रम विभाग के द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत वर्ष 2020-21 में जिले के 261 मजदूरों को 46 लाख 95 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की गई है।

श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार योजनाओं के तहत भगिनी प्रसूति योजना से 12 हितग्राहियों को 60000 रुपये, विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना से 12 हितग्राहियों को 360000 रुपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना से 7 हितग्राहियों को 700000 रुपये की सहायता राशि वितरित की गई है। इसी प्रकार असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत ई रिक्शा सहायता योजना से 18 हितग्राहियों को 900000 रुपये, सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना से 30 हितग्राहियों को 295000 रुपये, सफाई कर्मकार विवाह योजना से 31 हितग्राहियों को 465000 रुपये, ठेका श्रमिक,घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति योजना से 61 हितग्राहियों को 9 लाख 15 हजार रुपये, ठेका श्रमिक,घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक विवाह सहायता योजना से 60 हितग्राहियों को 5 लाख 45 हजार रुपये, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना से 6 हितग्राहियों को 60000 रुपये, असंगठित कर्मकार विवाह सहायता योजना से 18 हितग्राहियों को 2 लाख 70 हजार रुपये, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना से 1 हितग्राही को 10 हजार रुपये, तथा असंगठित कर्मकार अंत्येष्टि सहायता योजना से 5 हितग्राहियों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news