गरियाबंद

आवेदन आमंत्रित
06-Jan-2021 4:41 PM
आवेदन आमंत्रित

मैनपुर, 6 जनवरी । मैनपुर अनुविभाग अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में पीडीएस संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।   छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के खण्ड 08 तथा खण्ड 09 के उपखण्ड 04 के प्रावधान अनुसार उचित मूल्य दुकान के संचालन के युक्तियुक्तकरण के तहत कलेक्टर  निलेश कुमार क्षीरसागर के अनुमोदन उपरांत अनुविभाग मैनपुर में अमलीपदर, उरमाल, झरगांव, मैनपुरखुर्द, मुडग़ेलमाल, इन्दागांव, कान्डेकेला, मैनपुरकला, कोदोभांठा, धनौरा, नवापारा, तेतलखुटी, बरदुला, गौरगांव, इंदागांव,जांगड़ा, कुचेंगा, कोकड़ी, भूतबेड़ा, गरहाडीही, साहेबिनकछार, सरनाबहाल, घुमरापदर, चिखली, कुहीमाल,खरीपथरा, दाबरीगुड़ा, मुड़ागांव, बिरीघाट, मुचबहल, धोबनमाल, खजुरपदर, ढोर्रा, आदि में एक-एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है।

 साथ ही अनुविभाग मैनपुर में नवीन गठित ग्राम पंचायत डेण्डुपदर में एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है। अत: युक्तियुक्तकरण अंतर्गत स्वीकृत नवीन दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक महिला स्व. सहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सेवा सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए एवं आवेदन पत्र में उल्लेखित समस्त दस्तावेज की सत्य प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए। प्रकाशन होने की तिथि 15 दिवस के भीतर तक आवेदन इस कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे। समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, नियम एवं शर्ते कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनुपर से कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्राप्त किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news