गरियाबंद

गौमाता मूक प्राणी, सेवा पूरे मनोयोग से करनी चाहिए-महंत
07-Jan-2021 4:58 PM
 गौमाता मूक प्राणी, सेवा पूरे मनोयोग से करनी चाहिए-महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द , 7 जनवरी ।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर ने  5 जनवरी को गरियाबंद जिले के सुदूर वनांचल में स्थित गायत्री गौशाला धवलपुर तथा जय महाकाल गौशाला अडग़ड़ी का निरीक्षण किया।

चर्चा के दौरान राजेश्री महन्त महाराज जैसे ही इन गौशालाओं में पहुंचे संचालन समिति के सदस्यों ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया उन्होंने गौ माताओं के ठहरने की व्यवस्था, पानी- चारा एवं सुदूर अंचल में उन्हें आने वाली कठिनाइयों के संदर्भ में जानकारियां ली।

अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि गौ माता मूक प्राणी है वह बोल नहीं सकती किंतु हर बातों को समझती है। हमें उसकी सेवा पूरे मनोयोग से करनी चाहिए उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं भगवान ने हमें मनुष्य योनि में जन्म दिया है इस योनि में रखकर हम अपना लोक और परलोक दोनों सुधार सकते हैं जिस गौ माता की सेवा के लिए साक्षात परम ब्रह्म परमेश्वर मनुष्य का अवतार धारण करते हैं उसकी सेवा करने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त हुआ ह,।

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने दो रुपए किलो में गोबर खरीद कर संपूर्ण विश्व के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही है! नरवा, गरवा, घुरवा और बारी यह उनके उस समय की बातें हैं जब वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे मुख्यमंत्री के पद को धारण करने के पश्चात उन्होंने इसे कार्य के रूप में परिणित किया है। 

यहां यह उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त महाराज ने अपने इस गौशाला निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जगदीश सिंह राजपूत से भी मुलाकात की उनके संदर्भ में यह बताया गया कि उन्होंने 27 सौ गौवंशियों को तस्करों से छुड़ाया था उन पर 25 मामला गौ तस्करों ने दर्ज कराया, जिसमें उन्हें गौ सेवा करते हुए 17 दिन के लिए जेल में रहना पड़ा था।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री  जनक ध्रुव, महिला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  ममता राठौर ,  जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय , युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित मिरी , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोकदुबे,महेंद्र सिंह राजपूत, मिथिलेश मिश्रा, शिशुपाल राजपूत, मुकेश रामटेके, भोला जगत, चंदा बारले, नारद धु्रव, हबीब खान,चैनसिंह, जन्मेजय नेताम,  ललिता सिन्हा, नंदनी तांडे, खेदू नेगी, हेमलाल बारले, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग से डॉ एस दासगुप्ता, एम एल साहू, डॉक्टर चंद्राकर,डॉक्टर देवेंद्र जोशी ,डॉ सुरेंद्र तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, राम तीरथ दास जी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news