कोण्डागांव

मैरिज ब्यूरो की आड़ में कोंडागांव की 2 नाबालिगों को डेढ़-डेढ़ लाख में बेचा, मप्र से छुड़ाया, 5 बंदी
07-Jan-2021 9:02 PM
मैरिज ब्यूरो की आड़ में कोंडागांव की 2 नाबालिगों को  डेढ़-डेढ़ लाख में बेचा, मप्र से छुड़ाया, 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 जनवरी। मैरिज ब्यूरो की आड़ में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। कोंडागांव की 2 नाबालिगों को बालिग बताकर डेढ़-डेढ़ लाख में शादी कराने का सौदा गुना जिला म.प्र. में किया गया। कोंडागांव पुलिस ने गुना की पुलिस की मदद से दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया। इस मामले में मैरिज ब्यूरो की संचालिका समेत 5 को गिरफ्तार किया गया।

जिले की थाना फरसगांव क्षेत्र के गांव की 2 नाबालिग लड़कियों के गुम होने के सूचना मिली थी। सूचना पर थाना फरसगांव में 30 नवंबर को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। तलाशी के दौरान 2 नाबालिग में से 1 नाबालिग लडक़ी जिला गुना मप्र में होने की जानकारी मिली। नाबालिग लडक़ी के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर जिला गुना मप्र के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने गुना की पुलिस की मदद से दोनों नाबालिगों को छुड़ाया।

नाबालिग लड़कियों से पूछताछ करने पर पता चला कि, दोनों नाबालिग लड़कियां अपने घर से जगदलपुर गयी थी। जगदलपुर में जगदंबा होटल की संचालिका गायत्री (40) निवासी जगदलपुर नया बस स्टैण्ड से मिले। गायत्री राव ने दोनों नाबालिग लड़कियों को होटल से अपने घर ले गयी तथा घर में रखकर घर के कामकाज कराई। इसके बाद दोनों नाबालिग लड़कियों को गायत्री राव ने डरा धमका कर, बहला फुसलाकर, शादी का झांसा देकर रायपुर ले गयी। रायपुर में एक मैरिज ब्यूरो ले जाकर संचालिका ममता अग्रवाल (38) निवासी रायपुर व मैरिज ब्यूरो के पार्टनर शिवपाल सिंह राजपुत (30) निवासी चिकली थाना उदयपुर जिला रायसेन के पास ले कर गयी थी। रायपुर में ममता अग्रवाल, गायत्री राव और शिवपाल इन तीनों ने नाबालिग लड़कियों का उम्र को बढ़ा कर बालिग बनाने के लिए आधार कार्ड में कूट रचना किया। जिसमें इन्होंने दो एैसे आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जो बालिग थे तथा उनको फोटो के स्थान पर नाबालिग का फोटो लगा दिया और नाम परिवर्तित कर दिया था। इस प्रकार इन तीनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोनों नाबालिग लड़कियों का शादी कराने का सौदा गुना जिला म.प्र. में किया गया।

किया था रूपयों का सौदा

मैरिज ब्यूरो के संचालिका ममता अग्रवाल ने शादी कराने के एवज में राकेश कुमार जैन (35) निवासी गुना थाना से 1 लाख 50 हजार रूपए का सौदा किया था तथा गोविन्द शर्मा (25) निवासी पराट थाना बामोरी से 1 लाख 40 हजार रूपए लिया था।  शादी के दौरान गायत्री राव उक्त एक नाबालिग लडक़ी की मां तथा दूसरे नाबालिग लडक़ी की मौसी बनी थी। आरोपी गायत्री राव, ममता अग्रवाल, शिवपाल सिंह, राकेश कुमार जैन, गोविन्द शर्मा की गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news