गरियाबंद

राजिम जयंती में साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
08-Jan-2021 4:57 PM
राजिम जयंती में साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 जनवरी।
भक्त माता राजिम जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय माता राजिम जयंती समारोह में माता राजिम गाथा पर वीडियो एवं आडियो निर्माण करने वाले अंचल के साहित्यिक श्रवण कुमार साहू प्रखर, मुन्नालाल देवदास, बैसाखू राम साहू, हरीश साहू, फागुराम तारक का प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी द्वारा राजिम माता के जीवन पर केन्द्रीत यश गाथा हेतु अंचल के राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक एवं साहित्यकार मुन्ना लाल देवदास कृत ‘ये राजिम धाम हरे’, गीतकार बैसाखू राम साहू कृत ‘राजिम माता की आरती’ और अंचल के ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवं साहित्यकार श्रवण कुमार साहू प्रखर कृत ‘माता राजिम गाथा’ के पोस्टर का विमोचन किया गया। 

इस दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक मोहन सुंदरानी एवं सामाजिक पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस उपलब्धि हेतु साहित्यकारों व संस्कृति कर्मियों को जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र साहू, तहसील अध्यक्ष नारायण साहू, जगन्नाथ साहू, त्रिलोक साहू, यशवंत साहू, प्रवीण साहू, संयुक्त सचिव लाला साहू, ईश्वरी साहू, कुलदीप साहू, राजिम नगर साहू समाज अध्यक्ष भवानीशंकर साहू, डॉ.लीला राम साहू सहित साहू समाज के सभी समाज के लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news