रायगढ़

खेत में करंट से मौत, दो गिरफ्तार
10-Jan-2021 5:11 PM
खेत में करंट से मौत, दो गिरफ्तार

एक फरार की तलाश जारी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जनवरी।
विगत दिवस खेत में सिंचाई के दौरान बिजली करंट से व्यक्ति की मृत्यु के मामले में जांच उपरांत पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर ईरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना में धारा 174 जा.फौ. के मृतक रामप्रसाद गोड़ (35)ग्राम बनवासपाली थाना डोंगरीपाली के मर्ग की जांच पर खेतों में सिंचाई के लिए लापरवाहीपूर्वक बिजली के खुले तार लगाकर काल को निमत्रंण देने वाले तीन आरोपियों के विरूद्ध अपराधिक मानव वध (धारा 304) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  

मर्ग जांच पर पाया गया कि 17 नवंबर को रामप्रसाद गोड़ एवं अपने दो पुत्र के साथ पत्थर तोडऩे दानीघाटी आया। सुबह काम करने के बाद दोपहर में सभी खाना खाने गए और वापस आ गए, लेकिन रामप्रसाद गोड़ नहीं पहुंचा। तब जंगल एवं आसपास पता तलाश किए तो रामप्रसाद गोड ग्राम सकरतुंगा जनवानी के एक खेत के बीच मेड़ नीचे खेत में मरा पड़ा दिखा। 

मर्ग जांच पर गवाहों ने बताया कि आरोपी बसंत यादव, सेतराम बरिहा, केदार पटेल द्वारा टुल्लु पंप से खेतो मे सिंचाई करने के लिए अवैध बिजली कनेक्शन लेकर खेतो में पानी सिंचाई करते थे एवं रात में खेती के फसल को बचाने के लिए जंगली सुअर मारने के लिए नगा जीआई तार बिछाए थे, जिसमें मृतक रामप्रसाद गोड़ का पैर फसने से बिजली करेन्ट की चपेट में आकर मौत हो गया। 

घटना के संबंध में तीनों आरोपियों पर धारा 304, 34 दर्ज कर आरोपी बसंत कुमार यादव उम्र 29 वर्ष, सेतकुमार बरिहा (31) दोनों ग्राम सकरतुंगा थाना बरमकेला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी केदार पटेल (50) ग्राम सकरतुंगा फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news