राजनांदगांव

एनएसएस के विद्यार्थियों ने सुनी लोकवाणी
11-Jan-2021 6:10 PM
 एनएसएस के विद्यार्थियों ने सुनी लोकवाणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी की 14वीं कड़ी में युवाओं से बातचीत विषय पर रविवार को दिग्विजय कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रों ने तन्मयता पूर्वक सुना। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर उनके  प्रेरणादायक विचार एवं आदर्शों के संबंध में युवाओं से चर्चा की। 

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के एमए अंतिम वर्ष के छात्र प्रीतम कुमार ने कहा कि वे शासन द्वारा युवा एवं किसान वर्ग के लिए चलाए जा रहे योजनाओं से प्रभावित हंै। बी. कॉम अंतिम वर्ष के छात्र डालेन्द्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को अपने हुनर के हिसाब से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं। 

बी. कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा वीणा साहू ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कला को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक अकादमी का गठन किया गया है। जिसमें अपनी कला को उभारने का अवसर मिलेगा। 

एम. कॉम की छात्रा चांदनी झा ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है, जो बहुत ही प्रशंसनीय है। बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र डालुसिंह श्रीवास ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने से युवाओं को मार्गदर्शन मिल रहा है।

बी. कॉम अंतिम वर्ष के छात्र नोमंत देवांगन ने कहा कि कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऋण लेने की व्यवस्था से युवा स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो रहे है। बी. कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा खेमिन साहू ने कहा कि कौशल विकास योजना से गांव के युवाओं को लाभ मिल रहा है। अर्जुन महिलांगे, उर्वशी चंदेल, सुधा साहू, वीणा देवांगन, लोकेश्वर खुटेल, करण, वीणा साहू ने भी लोकवाणी सुना। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news