राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने चौपाल में सुनी किसानों की समस्याएं व शिकायतें
14-Jan-2021 4:27 PM
कांग्रेसियों ने चौपाल में सुनी किसानों  की समस्याएं व शिकायतें

किसानों को अफवाहों से किया सावधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 जनवरी।
केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलरत किसानों को अन्न व धन दान का सहयोग लेने सोसायटियों में पहुंचे कांग्रेसियों को बारदाना की कमी से परेशान किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान कांग्रेसियों ने सोसायटी में चौपाल लगाकर नाराज किसानों की समस्याएं सुनी।

छछानपाहरी, आतरगांव व कौड़ीकसा सोसायटी का मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों सोसायटी में धान बेचने पहुंचे किसानों की समस्याएं सुनी और मौके से ही समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन से जुड़े अफसरों से चर्चा कर परेशानी को दूर करने का आगाह किया। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता  पार्टी के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के लिए सहायता राशि जुटाने धान उपार्जन केंद्र पहुंचे थे। इन तीनों सोसायटियों में किसानों ने बारदाना संकट की जानकारी देते जल्द से जल्द बारदाना की आपूर्ति कराने की मांग की। 

ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे, रोहित कौशिक, मनीष बंसोड ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल व लॉकडाउन में बंद हुए उद्योग व कारखानों तथा मजदूरों की घर वापसी के चलते बारदाना की कमी हुई है, लेकिन छग की कांग्रेस सरकार हर बारदाना के लिए किसानो को पंद्रह रुपए की राशि दे रही है, यह उनके खाते में जमा होगी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने नाराज किसानों को समझाया कि उनकी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है और सरकार में आते ही किसानों से जुड़े हर वायदों को पूरा किया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news