राजनांदगांव

सवाल तो पूछे ही जाएंगे, जवाब देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी
14-Jan-2021 5:32 PM
सवाल तो पूछे ही जाएंगे, जवाब देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी

विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन में पूर्व सीएम ने दिखाए कड़े तेवर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
प्रदेश में किसानों की फसल खरीदी में उपजे अव्यवस्था और कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ बुधवार को हुए भाजपा के विधानसभावार धरना प्रदर्शन में राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नसीहत देते कहा कि दो साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर सवाल-जवाब के लिए सरकार को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तो महज दो ही साल हुए हैं। इस अवधि में हुए कार्यों का जवाब देने में मुख्यमंत्री बघेल बौखलाहट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सवाल तो पूछे ही जाएंगे, इस पर जवाब देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।

राजनांदगांव में महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर के सामने जिला भाजपा द्वारा आयोजित धरने प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भय और आतंक का डर दिखाकर किसानों को लूटने वाली भूपेश सरकार की गलत नीति पर जमकर प्रहार किया। डॉ. सिंह ने कहा कि 3 लाख 50 हजार मीट्रिक टन धान कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण खराब हो गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी ने घोषणा पत्र में पूरा धान खरीदने की बात कही थी। 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 2 साल का बोनस और शराबबंदी की बात कहने वाले कांग्रेसी आज घर-घर शराब पहुंचाकर दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रेत, कोयला माफिया, शराब के ठेकों की तरह भूपेश टैक्स लगाकर महंगाई को बढ़ावा दे रहे हैं। लोहा, सीमेंट में सरकारी दलाली के कारण रेट बढ़ते जा रहे हैं। 2 वर्ष में 36 हजार करोड़ का कर्ज लेकर धान खरीदी में लीपापोती करने वाली भूपेश सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने आईना दिखाते कहा कि 15 वर्ष के कार्यकाल में मुझसे प्रश्न पूछने वाले मुख्यमंत्री अपने गिरेबान में झांके कि उन्होंने 2 वर्ष में किस तरह से छत्तीसगढ़ को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बस्तर से सरगुजा तक एक रुपए किलो में चावल देने की योजना भाजपा सरकार की है। किसानों को 18 परसेंट, 16 परसेंट, 9 परसेंट, 6 परसेंट और अंत में भाजपा ने बिना ब्याज की रकम देने की योजना पर अमल किया है। 350 करोड़ रुपए कर्ज देने वाली कांग्रेस सरकार के आंकड़े को भाजपा ने 15 वर्षों के कार्यकाल में किसानों को 3500 करोड़ का कर्जा दिया।

उन्होंने कहा कि 2 वर्ष के कार्यकाल में पंप कनेक्शन  न देने वाले मुख्यमंत्री यह जान लें कि हमने 4 लाख 70 हजार पंप कनेक्शन किसानों को दिए, जो वर्तमान सरकार ने अब बंद कर दिए हैं। 2003 में 1600 किमी सडक़ों के निर्माण की गति को 21000 किमी भाजपा ने ही किया। ग्रामीण सडक़ों की स्थिति को 30000 किमी से 60000 किमी के निर्माण तक पहुंचाया गया। 70 साल में जो काम कांग्रेस ने नहीं किया, वह अटलजी के दृढ़ निश्चय के कारण नया छत्तीसगढ़ बनाकर विकसित राज्यों की श्रेणी में भाजपा ने छत्तीसगढ़ को खड़ा किया। 2 से 10 मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, एम्स हॉस्पिटल, अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण इत्यादि विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला भाजपा कार्यकाल में जनता देख चुकी है। डॉ. सिंह ने कहा की वर्तमान सरकार कमीशन खाने वाली सरकार है। उन्होंने भूपेश सरकार पर कविता के माध्यम से कई तंज भी कसे । धरने को अशोक चौधरी, अशोक शर्मा, लीलाराम भोजवानी, सचिन बघेल, विजय राय, किशुन यदु ने संबोधित किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news