राजनांदगांव

एकजुट और मजबूत रहने से समाज का विकास संभव-हेमा
18-Jan-2021 6:58 PM
एकजुट और मजबूत रहने से समाज का विकास संभव-हेमा

कुनबी समाज महासंगठन का वार्षिक सम्मेलन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन के जिला शाखा राजनांदगांव कुनबी समाज संगठन का वार्षिक सम्मेलन गत दिनों आयोजित किया गया। मकर संक्रांति एवं हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समाज के लोगों ने मेयर का स्वागत किया। सर्वप्रथम महापौर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कुनबी समाज के अध्यक्ष अजय कड़व एवं संरक्षक बसंत बहेकर ने कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों को संबोधित किया। वहीं महापौर हेमा देशमुख ने समाज को अपना आशीर्वचन देते कहा कि एकजुट और मजबूत रहने से समाज का विकास संभव है। इसके बाद प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन के 2021 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया है। कुनबी समाज की महिलाओं को हल्दी-कुमकुम वान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव अंशुका बहेकर एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष मदन थेर ने किया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय कड़व, उपाध्यक्ष मदन थेर, मंगला पाथोडे, सचिव अंशुका बहेकर, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मटाले, सह-सचिव राहुल बांडेबुचे, उप कोषाध्यक्ष रविन्द शिल्लारे, संरक्षक श्याम राव खोटेले, बसंत बहेकर, आशीष राउत, प्रभु दोनोडे, किशोर वानखेड़े एवं बड़ी संख्या में कुनबी समाज के पदाधिकारी, सदस्यों एवं महिला-पुरूषों की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील हुकरे द्वारा दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news