महासमुन्द

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अब भी स्वास्थ्य कर्मियों या फ्रंट लाइन वॉरियर्स में झिझक, 600 का लक्ष्य अब तक पूरा नहीं
20-Jan-2021 3:37 PM
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अब भी स्वास्थ्य कर्मियों या फ्रंट लाइन वॉरियर्स में झिझक, 600 का लक्ष्य अब तक पूरा नहीं

मैसेज के अलावा कंट्रोल रूम और फिर विभाग के अधिकारियों ने भी सभी को फोन लगाया लेकिन वॉरियर्स बहाना बना रहेे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 जनवरी।
कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से शुरू होने के बाद से अब तक महासमुन्द जिले में तीन वैक्सीनेशन सेंटर जिला अस्पताल, सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र और पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में दो चरण में कुल 358 लोगों ने टीका लगवाया है। 
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के टारगेट के अनुसार तीनों वैक्सीनेशन सेंटर पर 100-100 लोगों को टीका लगानेे का लक्ष्य रखा गया था। इन केन्द्रों में पहले दिन 16 जनवरी को 182 ने वैक्सीनेशन करवाया था। वहीं दूसरे दिन 18 जनवरी को पूरे जिले में 176 लोगों का टीकाकरण किया गया था। इस तरह दोनों ही दिन टारगेट से काफी कम वैक्सीनेशन हुआ। 

दो दिन के कुल टारगेट 600 में से 358 फ्रंट लाइन वारियर्स ने वैक्सीनेशन करवाया। यह टारगेट का 60 फीसदी है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अब भी स्वास्थ्य कर्मियों या फ्रंट लाइन वॉरियर्स में झिझक देखी जा रही है। कुछ कर्मचारियों में अब भी डर है और वे वैक्सीन लगवाने से बच रहे हंै। मैसेज के अलावा कंट्रोल रूम और फिर विभाग के अधिकारियों ने भी सभी को फोन लगाया लेकिन बहुतों ने बहाना बना रहेे हैं। 

इस बारे में सीएमएचओ एनके मंडपे का कहना है कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। वैक्सीनेशन से बचने के लिए बहानेबाजी करना सही नहीं है। मैंने खुद टीका लगवाया है। हम लोगों को यह मैसेज देना चाहते हैं कि कोविड से बचना है तो वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। बिना वैक्सीनेशन के लोगों में इम्युनिटी पावर रोग प्रतिरोधक क्षमता तो आएगी नहीं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें वैक्सीन लेने में ही फायदा होगा। 

डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने कहा कि वैक्सीन इतने महीने इंतजार के बाद हमारे पास आई है तो जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगा लें और अपने आपको सुरक्षित कर लें। हमें यह नहीं पता कि यह वायरस कब और कितना अधिक घातक हो जाए। इससे बचने का सबसे सुरक्षित उपाय वैक्सीनेशन लगाना है। मैंने खुद सोमवार को वैक्सीनेशन लगवाया है। मुझे इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ है। 

सिर्फ  हमें ही नहीं पूरे जिले में जितने लोगों को भी वैक्सीनशन लगा है, उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। कोई भी वैक्सीन लगवाने के लिए डरे नहीं। जितना जल्दी हम सुरक्षित होंगे उतना ही जल्दी हम लोगों को भी सुरक्षित कर सकेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविंद गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। काफी रिसर्च के बाद इसे लोगों को लगाने के लिए मंजूरी दी गई है। 

वैक्सीनेशन से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। मैंने खुद सोमवार को वैक्सीन लगवाया है। मेरी लोगों से अपील है कि आप अपने आप को बचाने और दूसरे को बचाने के लिए वैक्सीन लीजिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news