राजनांदगांव

छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया पशु चिकित्सा विभाग का घेराव
21-Jan-2021 3:41 PM
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया पशु चिकित्सा विभाग का घेराव

कार्रवाई करने 3 दिवस का दिया अल्टीमेटम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन राजनंादगांव ने बुधवार को जिला कार्यालय परिसर स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग में पहुंचकर पशु चिकित्सा विभाग का घेराव किया। 

जिला संयोजक डॉ. केएल तांडेकर एवं महामंत्री सतीश ब्यौहारे ने बताया कि फेडरेशन द्वारा पूर्व में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं राजनंादगांव को पत्र द्वारा जिला पशु चिकित्सालय राजनंादगांव में व्याप्त अव्यवस्था के संबंध में ध्यानाकृष्ट करने विषयक पत्र लिखकर चर्चा के लिए समय मांगा था। इस पत्र में मुख्य रूप से प्रभारी अधिकारी पशु चिकित्सा राजनांदगांव द्वारा अपने उच्च कार्यालय को भेजे जा रहे मासिक पेडाटा में अपने अधीनस्थ कार्यरत कुछ कर्मचारियों के पेडाटा में निरंक जानकारी भेजकर प्रताडि़त करने एवं उनके कार्यालय में व्याप्त अन्य अव्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा, डॉ. पीके देवांगन को अनावश्यक रूप से शासकीय पशु चिकित्सालय राजनांदगांव में संलग्नीकरण किए जाने संबंधी चर्चा, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को फील्ड विजिट के समय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सुविधा प्रदान नहीं किए जाने के संबंध में चर्चा कर शासकीय सेवकों के समस्याओं के निराकरण हेतु समय चाहा गया था, किन्तु उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें राजनांदगांव द्वारा इस विषय पर आज पर्यन्त कोई समाधानकारण प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं हुआ है। इसके परिणामस्वरूप फेडरेशन की राजनांदगांव इकाई द्वारा आज पशु चिकित्सा विभाग का घेराव एवं नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया गया। 

फेडरेशन के डॉ. केएल टांडेकर और सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में उत्तम फंदियाल, आरएस क्षत्री,  हरीशचंद यादव, संतोष चौहान, भीषम ठाकुर, शिव देवांगन, परसराम झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, संजय सिंह, संजय तिवारी, डॉ. बीपी चंद्राकर, अरूण देवांगन, हरीश भाटिया, जगदीश्वर ठाकुर, पीएल साहू, पूरनलाल साहू, महेश साहू, सुदेश यादव, पंकज हिरवानी, एनएल देवांगन,  राममोहन सोनी ने पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उप संचालक डॉ. राजीव देवरस से दूरभाष पर चर्चा कर फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर ने उप संचालक को अपने पत्र पर त्वरित कार्रवाई करने 3 दिवस का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा फेडरेशन द्वारा इसके विरोध में पुरजोर आंदोलन एवं उप संचालक का घेराव किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news