रायगढ़

विधायक ने किया गौठान निर्माण भूमिपूजन
04-Feb-2021 4:48 PM
विधायक ने किया गौठान निर्माण भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोसीर, 4 फरवरी।
छतीसगढ़ अजाविकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने ग्राम सुवाताल में गौठान निर्माण भूमि पूजन किया । 
इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि सरकार गांव, गरीब, मजदूर, किसान की सरकार है और उसी दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है । हमारी सरकार ने गोबर की खरीदी कर माता , बहनों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराया है ,जिससे सभी लाभन्वित हो रहे है । किसानों की आय दुगना करने राजीव गांधी न्याय योजना लागू की गई है । जिससे आज हमारे किसान भाई समृद्ध व खुशहाल हुए है । आप सब अपनी सहभागिता निभा कर योजना को सफल बनायें और गौठान बनने के बाद उसे विकसित करें ताकि सभी को बराबर लाभ मिलें ।

 इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,सरपंच कांतिनाग, शीला रात्रे उपसरपंच, रूपलाल चौहान सचिव लक्ष्मीचरण रोजगार सहायक सचिव,चुन्नू अजगले ,रोशनी जांगड़े, हीराधर कोटवार महकमपुर,बिहारी दास कोटवार सुवाताल,अगर दास दीवान समिति गौठन अध्यक्ष रामप्रसाद, श्यामलाल, जनी राम,गौतम,बंशीलाल, रमेश, उषत,सागर दीवान  विधानसभा महासचिव सारंगढ़ एनएसयूआई इराक तांडे, केशव प्रसाद टंडन, , इरोप टंडन, राहुल महार्शी, शिवरात्री जांगड़े, राहुल, अनिल, रामानंद,विवेक मानिक पुरी, यशवंत चन्द्र, कमलेश रात्रे, योगेश चंद्र समस्त एनएसयूआई, गण मान्य नागरिक एवम महिला समूह उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news