रायगढ़

सोना चांदी चमकाने के नाम पर ग्रामीण हुआ ठगी का शिकार
23-May-2024 3:14 PM
सोना चांदी चमकाने के नाम पर ग्रामीण हुआ ठगी का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मई।
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम डोकरबुड़ा में दो से ढाई लाख के जेवरात की ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है।
जानकारी अनुसार पीडि़त श्याम कुमार महंत निवासी डोकरबुड़ा के घर पर लगभग 12.30 अज्ञात लोगों के द्वारा सोने चांदी जेवरात की सफाई के नाम पर घर में आये और सोना चांदी सफाई के नाम पर हाथ साफ कर गए। ठगी हुए जेवरात की कीमत लगभग एक से दो लाख के आसपास बताई जा रही है, ग्रामीणों के बताए अनुसार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में जारी किए गए फोटो से उन ठगबाजों से मेल खा रही है। पीडि़त ने पूंजीपथरा थाना में सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news