रायगढ़

आम बजट : भाजपा ने सराहा, कांग्रेस ने कहा निराशाजनक
05-Feb-2021 5:47 PM
आम बजट : भाजपा ने सराहा, कांग्रेस ने कहा निराशाजनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 फरवरी।
आम बजट पर जनप्रतिनिधियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा ने जहां आम बजट की सराहना की है वहीं कांग्रेस ने निराशाजनक बताया है। 
सारंगढ़ विकास परिषद के संयोजक जितेन्द्र गुप्ता कहा कि केंद्र सरकार का बजट स्वास्थ्य एवं कल्याण भौतिक वितीय पूंजी एवं अवसंरचना आकांक्षी आत्मनिर्भर भारत के लिए समावेशी विकास करने पूंजी में नवजीवन का संचार करने नवाचार रिसर्च व डेवलपमेंट पर जोर देने वाले हैं। 

मोदी सरकार जिसका मूल आधार  देश के किसानों का जीवन स्तर सुधारने के प्रति केंद्र सरकार गंभीर है केंद्र सरकार ने एम एस पी के जारी रहने का एलान करके विपक्ष द्वारा देश में भ्रम फैलाने के किए जा रहे हैं प्रयासों को करारा जवाब दिया है।
भाजपा नेता देवेंद्र रात्रे ने आम बजट को लेकर कहा कि पहली बार स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा बजट रखा गया है जो कि इससे पहले कभी नहीं हुआ था वैसे किसानों के लिए भी बजट लाभप्रद ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में नए विद्यालय खोलने का प्रावधान किया गया है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी आगे कहा कि आज तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट वित्त मंत्री ने पेश किया है यह बजट कोरोना काल में देश नई दिशा देगी एक समाजसेवी ने कहा कि इस बजट में सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखा गया है फसलों की मूल्य विधि से किसानों को भी लाभ होगा। 

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा कि निराशाजनक बजट पेश कर जनता को निराश किया गया। कोरोना काल में जनता की माली हालत खराब है लेकिन इस बजट में रोजगार की कोई संभावना नहीं है उद्योगों को कोई राहत नहीं दी गई पेट्रोल डीजल के दाम में नियंत्रित नहीं कृषि संसाधनों एवं खाद्य के दाम बढ़ा रहा है महंगाई बढ़ रही है किसान और मजदूरी के लिए कोई पैकेज नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय  भारत  अर्थ व्यवस्था जितनी बिगड़ी थी उतनी और किसी भी देश की नही बिगडी इसे देखते हुए बजट में नयापन देखने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वैसा नहीं दिखा।

जिला पंचायत सदस्य अनिका विनोद भारद्वाज ने कहा कि यह बजट नहीं भारतीय अर्थ व्यवस्था शव यात्रा है। बजट से महंगाई बढ़ेगी, मोदी सरकार एयरपोर्ट सडक़ बिजली टांसमिशन लाइन रेलवे कारिडोर वेयरहाउस गेल इंडियन आंयल की पाइपलाइन बैंक बीमा कंपनी और स्टेडियम को बेचेगी और सात बंदरगाह भी निजी हाथों में जाएंगे जिससे निजी कंपनियों की मनमानी बढ़ेगी जिसका सारा बोझ जनता पर आएगा साथ ही जितने सांसद विधायक एवं अन्य पदों पर आरक्षण की वजह से हैं वह भी खत्म करने की तैयारी में है। 
भाजपा सभी अनुसूचित जाति/ जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं गरीब तबके के सभी वर्ग के जड़ को काटने की तैयारी है। यह बजट देश के इतिहास का सबसे बड़ा जुमला साबित होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news