राजनांदगांव

शहर में शिवाजी की शोभायात्रा 19 को
09-Feb-2021 4:48 PM
शहर में शिवाजी की शोभायात्रा 19 को

तैयारी शुरू, झांकी का होगा शहर भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
सर्व हिन्दू समाज, सर्व सामाजिक सामाज और सनातन धर्म समितियों के संयुक्त तत्वावधान से बनी छत्रपति शिवाजी धर्मरक्षक समिति द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर मेें सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा गया कि आगामी 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शहर में भव्य शोभायात्रा निकालने के निर्णय पर सहमति बनी। 

छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव समिति से जुड़े गणेश पवार, प्रशांत दुबे, मानव देशमुख, पिंटू समृत, संतोष टूरहाटे, राज बहादुर ने कहा कि 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती कार्यक्रम पूर्णत: गैर राजनीतिक आयोजन है। इस आयोजन में सभी सामाजिक संस्थाओं की भूमिका सर्वोपरि है तथा सभी लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।  आयोजकों के अनुसार संस्कारधानी परंपरा अनुरूप भव्यता के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज  की जयंती पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए  तैयारियां शुरू कर दी गई है।

मुख्य कार्यक्रम महावीर चौक के सामने शिवाजी महाराज जी के जन्मोत्सव सामाज प्रमुखों द्वारा पूजा- अर्चना तिलकाभिषेक पश्चात शिवाजी महाराज के शौर्य और साहस पर आधारित जीवनी को प्रदर्शित करती हुई भव्य शोभायात्रा (झांकी) हनुमान मंदिर परिसर के सामने से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरने के बाद वापस जीइ रोड स्थित महावीर चौक पर समाप्त होगी। 
उक्त जानकारी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समिति के सदस्य मानव देशमुख ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news