राजनांदगांव

भर्ती और ओपीडी मरीजों का तत्काल बनेगा ई-कार्ड
10-Feb-2021 4:33 PM
भर्ती और ओपीडी मरीजों का  तत्काल बनेगा ई-कार्ड

नहीं लगाया जाएगा वार्ड/पंचायत/ग्राम स्तर पर शिविर

राजनांदगांव, 10 फरवरी। शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान -भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता अंतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) वर्तमान में केवल भर्ती एवं ओपीडी मरीज का बनाकर नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशन कार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली-भांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय एवं निजी) में ईलाज प्राप्त करना हैं। साथ ही उन्हें ईलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो। उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला राजनांदगांव में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु जिले के समस्त 59 शासकीय चिकित्सालयों एवं 19 निजी चिकित्सालयों में आने वाले केवल आईपीडी  एवं ओपीडी मरीजों को ही योजनांतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) नि:शुल्क बनाया जा सकता है।

ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु जिले में पंजीकृत निजी अस्पताल बालाजी आई हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ ईएनटी केयर हॉस्पिटल, क्रिश्चयन फेलोसिप हॉस्पिटल, डीएनए क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, गांधी नर्सिंग होम, गौतम हेल्थ केयर अंबागढ चौकी, गौतम नर्सिंग होम मानपुर, जय तुलसी नर्सिंग होम, जीवन रेखा हॉस्पिटल, पारख नर्सिंग होम, राजनांदगांव मेडिसिटी हॉस्पिटल, सॉई कृपा हॉस्पिटल, संजीवनी नर्सिंग होम, शारदा हॉस्पिटल, श्रीराम हॉस्पिटल, शुक्ला मल्टी स्पेश्लिटी हॉस्पिटल, स्पर्श चाईल्ड केयर, उदयाचल धर्माथ नेत्र चिकित्सालय, यूनाईटेड हॉस्पिटल।  ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाने हेतु शासन के नियमानुसार अभी किसी भी वार्ड/पंचायत/ग्राम स्तर पर शिविर नहीं लगाया जाएगा। आवश्यकतानुसार मरीज उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती होते समय मान्यता प्राप्त शासकीय एवं निजी अस्पताल में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) तत्काल बनाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news