राजनांदगांव

बालक हाईस्कूल बनेगा अंगे्रजी माध्यम स्कूल
10-Feb-2021 5:28 PM
बालक हाईस्कूल बनेगा अंगे्रजी माध्यम स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 10 फरवरी।
खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने गंडई के रेस्ट हाउस में एक प्रेसवार्ता के माध्यम से गंडईवासियों के लिए एक बड़ी सौगात की जानकारी देते बताया कि गंडई स्थित हायर सेकंडरी स्कूल एक वर्ष के अंदर हाईटेक स्कूल में तब्दील हो जाएगा।

गंडई के वन विभाग में नवीन भवन के उद्घाटन में प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के आगमन से पहले गंडई रेस्ट हाउस में विधायक देवव्रत सिंह ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया और इसी दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्णय लिया था कि प्रदेशभर में हायर सेकेंडरी स्कूलों में 100 स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया जाय और वहां शिक्षा की व्यवस्था को हाईटेक किया जाए। इस योजना के तहत वहां कंप्यूटरराइज्ड आईसीटी लैब एवं पढ़ाई कंप्यूटर से होगा। 

विधायक देवव्रत ने बताया कि इसके लिए मैंने प्रयास करके गंडई हाईस्कूल को भी इस योजना में शामिल करवाया है, एक साल के अंदर गंडई के बालक हाईस्कूल में लगभग 3 करोड़ से अधिक की लागत से बालक हाई स्कूल का उन्नयन किया जाएगा। बाउंड्रीवाल बनाया जाएगा, अतिरिक्त कमरों का निर्माण होगा। बालक हाई स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जाएगी और पूरी पढ़ाई अंग्रेजी में होगी। एक अलग ड्रेस कोड होगा। इस प्रकार गंडई एवं आस पास के बच्चों को अपना भविष्य गडऩे का अवसर मिलेगा। ये हम सब के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news