राजनांदगांव

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
10-Feb-2021 6:02 PM
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

राजनांदगांव, 10 फरवरी। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशा के कारण होते हैं। इसमें नियमित रूप से विभागीय प्रावधान का पालन करते कार्रवाई करनी चाहिए। जिले में स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थ के अनाधिकृत व्यवसायियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थ जो किसी रोग उपचार हेतु मेडीसीन के वर्ग में आते हैं इसके क्रय-विक्रय पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाए एवं उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।  सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झडेकार ने बताया कि राजनांदगांव जिला राज्य के सीमा में होने के कारण दूसरे राज्य से अनाधिकृत व्यवसायियों द्वारा उपरोक्त औषधियों के क्रय-विक्रय की संभावना बनी रहती है। जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आपसी समन्वय से कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news