बलौदा बाजार

हरिद्वार और वाराणसी की तरह भव्य महाआरती होगी शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम में
11-Feb-2021 8:01 PM
 हरिद्वार और वाराणसी की तरह भव्य महाआरती होगी शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

शिवरीनारायण, 11 फरवरी।  शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा की सांध्य कालीन बेला में त्रिवेणी संगम तट पर स्थित बावा घाट में भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माघी पूर्णिमा के अवसर पर अनंत काल से शिवरीनारायण में विशाल मेला आयोजित होते आ रहा है। केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से भी लोग यहां भगवान शिवरीनारायण के दर्शन के लिए आते हैं, चित्रोत्पलागंगा में स्नान करके भगवान का दर्शन कर अपने कुल- परिवार एवं स्वयं के लिए मोक्ष का मार्ग बनाते हैं।

 इसकी महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष माघी पूर्णिमा की सांध्य कालीन बेला में भव्य महा आरती का आयोजन होगा। इसके लिए चांपा सेवा संस्थान से उनके सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण 9 फरवरी की शाम शिवरीनारायण पहुंचें। उन्होंने शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज से विशेष भेंट मुलाकात की और महा आरती के संदर्भ में विचार विमर्श किया। राजेश्री महन्त  महाराज ने उन्हें स्थल निरीक्षण करके वस्तु स्थिति से अवगत होने के उपरांत चर्चा आगे बढ़ाने की सलाह दी, सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर स्थित प्राचीन बावाघाट पहुंचकर उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया। घाट की लंबाई, चौड़ाई लोगों के बैठने आने-जाने के स्थान, साउंड, सज्जा, टेंट की विधिवत तैयारी का जायजा लिया। मठ पहुंच कर उन्होंने सविस्तार चर्चा की।

राजेश्री महन्त  महाराज ने महा आरती के उनके प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि यह शिवरीनारायण धाम की गरिमा के अनुरूप ही होगा, आप सब का अध्यात्मिक नगर में स्वागत है, पूरा शिवरीनारायण नगर इस आयोजन में आपके साथ होगा हम सभी चाहते हैं कि इस नगर की गौरव और ख्याति केवल भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में जाए, इसके लिए हम सब निरंतर मिलकर प्रयत्न करेंगे। यद्यपि शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम तट पर प्रत्येक दिन शाम को  आरती होती है किंतु माघी पूर्णिमा के अवसर पर यह विशेष आयोजन होगा आरती का यह विहंगम दृश्य लोगों को हरिद्वार और वाराणसी के सदृश्य नजर आएगा निश्चित रूप से इस महा आयोजन में नगर के प्रत्येक व्यक्ति शामिल होंगे।

इस अवसर पर चांपा सेवा संस्थान से विशेष रूप से पद्मेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, दिनेश दुबे, मनोज मित्तल, मुख्तियार सुखराम दास जी ,श्री त्यागी जी महाराज सुनील वनकर ,गणेश श्रीवास ,प्रदीप देवांगन, राजेंद्र तिवारी, पवन यादव सुधीर गर्ग, सिद्धनाथ सोनी, बाबू मित्तल मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news