बलौदा बाजार

थम नहीं रहा बलौदाबाजार नपा अध्यक्ष-सीएमओ का विवाद
12-Feb-2021 5:18 PM
थम नहीं रहा बलौदाबाजार नपा अध्यक्ष-सीएमओ का विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 फरवरी।
नगर पालिका सीएमओ व नगर पालिका अध्यक्ष के बीच छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अध्यक्ष, पार्षदों व भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र सौंपकर सीएमओ पर झूठी एफआइआर दर्ज कराने तथा जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह पहले सीएमओ राजेश्वरी पटेल ने अध्यक्ष सहित नौ पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों पर नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार पर ताला लगाने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। शिकायत के बाद अध्यक्ष सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। मामले में सभी आरोपित जनप्रतिनिधियों की गिरफ्तारी के बाद थाने से ही जमानत हो गई थी। 

एफआइआर के बाद गिरफ्तारी से भडक़े जनप्रतिनिधि जिसमें अध्यक्ष चितावर जायसवाल सहित पार्षद रीटा केसरवानी, मनजीत कौर सलूजा, सविता प्रदीप साहू, संकेत शुक्ला, अंजली भारद्वाज, सतीश पटेल, रोहित साहू, अमितेश नेताम, प्रकाश शर्मा के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन एसपी को सौंपा गया। इसमें लिखा है कि उनके विरुद्घ 20 जनवरी को सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकालकर मुख्य द्वार पर ताला लगा दिए जाने और कर्मचारियों को धमकी देने के लगाए गए आरोप पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी, जबकि लोक सेवकों, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट सीधे दर्ज नहीं की जा सकती। संबंधित मजिस्ट्रेट जिसे इस अपराध की सुनवाई का क्षेत्राधिकार हो या सेशन सुपुर्दगी का अधिकार रखता हो, के आदेश के बिना इस प्रकरण में सिटी कोतवाली प्रभारी द्वारा सीधे एफआइआर दर्ज की गई जो नियम के विरुद्घ है। हम सांकेतिक धरने पर बैठे थे न ही हमने किसी से अभद्र व्यवहार किया। न ही नगर पालिका प्रवेश द्वार पर ताला लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद अमितेश नेताम और पार्षद प्रतिनिधि कमल भारद्वाज के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया जो अपराध की श्रेणी में आते हैं मगर न तो उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई न ही प्रकरण की जांच की जा रही है। भाजपा अध्यक्ष सहित पार्षदों का यह भी आरोप था कि सीएमओ द्वारा लिखाई गई यह झूठी रिपोर्ट विरोधी पार्टियों के राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news