बलौदा बाजार

टायर फटा, बेकाबू ट्रक रोलिंग तोड़ते नदी में
12-Feb-2021 5:25 PM
टायर फटा, बेकाबू ट्रक रोलिंग तोड़ते नदी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  12 फरवरी।
ग्राम कटगी में गुरुवार को बलौदाबाजार से आ रहा लोहे से भरा ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए जोंक नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया था जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस व संजीवनी एक्सप्रेस को दी। पुलिस तो तुरंत पहुंच गई लेकिन संजीवनी एक्सप्रेस नहीं पहुंची थी लिहाजा पुलिस वाहन से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। चालक के मोबाइल से गांव के लोगों ने उसके परिवार को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमएच 04, एफपी 6270 बलौदाबाजार की तरफ से आ रहा था। जिसमें लोहे का सामान भरा था। अचानक ट्रक का सामने का टायर फट गया। टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर जोंक नदी में जा गिरा। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

पुल की रेलिंग जर्जर : ग्रामीणों के मुताबिक जोंक नदी पुल की रेलिंग बहुत पुरानी है जिसके चलते अपने आप गिरती रहती है। पिछले दो साल में दो बार मरम्मत की जा चुकी है लेकिन जस की तस है। इस हादसे के बाद रेलिंग टूट गई है यानी नदी में पूरी तरह रेलिंग खुली है। पिछले कुछ महीने पहले इंडियन आयल के ट्रक ने भी रेलिंग को तोड़ दिया था। लोक निर्माण विभाग ने इसकी मरम्मद नहीं कराई है। ऐसे में कटगी जोंक नदी पुल खतरों से भरा है। क्षेत्र के लोगों ने रेलिंग को जल्द से जल्द नई बनवाने की मांग की है।
2010 में रेलिंग तोड़ते हुए गिरी थी बस : ऐसी ही घटना 2010 में घटना हुई थी। वहीं पूर्व बस से भरी बस इसी तरह रेलिंग को तोड़ते हुए नदी के तट में गिरी थी। जिसमें कुछ व्यक्ति के मारे जाने की खबर मिली थी। यह घटना लोगों के सामने फिर आई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news