रायगढ़

हालाहुली में भ्रष्टाचार की एसडीएम से शिकायत
18-Feb-2021 5:18 PM
हालाहुली में भ्रष्टाचार की एसडीएम से शिकायत

खरसिया, 18 फरवरी। ग्राम पंचायत हालाहुली में शौचालय निर्माण संबंधी एवं अन्य कार्य में भारी भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को आवेदन देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम पंचायत हालाहुली के पंच जीवन राम भारद्वाज, मनोज राठौर, खेमलाल साहू, राम निधि, राजेश्वर, जय प्रकाश राठौर, छोटेलाल, ललित चौहान मैतूराम धिरही, हर्ष राठौर, कालेश्वर, छोटेलाल राठौर, शैलेंद्र, ललित चौहान आदि ग्रामीणों ने 16 फरवरी को खरसिया अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत हालाहुली में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार कर राशि बंदरबांट कर ली गई है। साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण अधूरा छोड़ कर पूरी राशि का आहरण करने की शिकायत भी ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों के अनुसार आश्रित ग्राम डूमरभाठा में बाउंड्री वाल का निर्माण न करके पूरी राशि का आहरण सरपंच एवं सचिव ने कर लिया है। शिकायत के अनुसार सरपंच सचिव द्वारा हालाहुली के बंधवा तालाब में पचरी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है जबकि उसकी राशि आहरित कर ली गई है। इसी तरह पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्य के लिए भी फर्जी बिल के माध्यम से राशि आहरित की गई है। ग्राम पंचायत हालाहुली में गली विद्युतीकरण में भी अधिक बिल बनाकर कम मूल्य की लाइट को लगाया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत हालाहुली के वार्ड क्रमांक तीन एवं चार में सीसी रोड का घटिया निर्माण किया गया है। ग्रामीणों ने  शिकायत देकर कहा है कि उक्त सभी कार्यों की सही जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news