राजनांदगांव

कोरोना की द्वितीय खुराक ले समय पर
20-Feb-2021 3:45 PM
कोरोना की द्वितीय खुराक  ले समय पर

राजनांदगांव, 20 फरवरी। कोविड वैक्सीनेशन द्वितीय खुराक के पात्र हितग्राही प्रथम खुराक लेने के 28 दिन उपरांत द्वितीत खुराक निकट के वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर अवश्य ले। 28 दिन उपरांत 6 दिन के भीतर द्वितीय खुराक लेने पर वैक्सीनेशन का प्रभाव अधिक होता है। जिससे शरीर में वायरस से लडऩे की क्षमता बढ़ जाती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जिन हितग्राहियों को 28 दिन पूर्व प्रथम डोज का वैक्सीनेशन किया गया है, वे द्वितीय खुराक हेतु निकट के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर अपना टीकाकारण पूर्ण करवायें, जिसमें उनमें वायरस से लडऩे की क्षमता आएगी। संदेश अथवा टेलीफोन कॉल का इंतजार किए बिना स्वस्फूर्त 28 दिन उपरांत वैक्सीन की द्वितीय खुराक लेने नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द्र में आकर वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news