रायपुर

कोरोना से बचाव के कड़े निर्देशों के पालन में लापरवाही-रिजवी
21-Feb-2021 5:29 PM
कोरोना से बचाव  के कड़े निर्देशों के पालन में लापरवाही-रिजवी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 फरवरी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि प्रदेश में कुछ महीनों से कोरोना के केसेस में कमी नजर आ रही थी परन्तु जनता की लापरवाही से पुन: कोरोना संक्रमितों के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं जो उचित नही है।

इस दिशा में प्रशासन को सजग होकर जनता को कड़ी समझाईश देने की जरूरत पुन: महसूस की जा रही है। शादी-ब्याह के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में आयोजनकर्ताओं द्वारा शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन स्पष्ट नजर आ रहा है। मास्क एवं सामाजिक डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है जो प्रदेश को पुन: लाक डाऊन की ओर ले जाने वाला है। दिशा-निर्देश को त्यागा जा रहा है। इससे प्रभावितों की संख्या में इजाफा साफ नजर आ रहा है। अधिकांश लोगों द्वारा की जाने वाली लापरवाही को रोकना एवं पुन: कड़े निर्देश लागू करना सरकार का नैतिक दायित्व है।

रिजवी ने कहा है कि शासन द्वारा स्कूल-कालेज प्रारंभ कर अपरिपच्ता एवं लापरवाही का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनको प्रारंभ करने मई-जून तक का समय दिया जाना था। स्कूल-कालेज एवं शादी-ब्याह जैसे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में सरकार को कड़ाई बरतना जरूरी है और अब पछताए क्या होत जब चिडिय़ा चुग गई खेत के मुहावरे से बचा भी जा सकेगा। सरकार इस दिशा में तत्काल पुराने कड़े नियमों का पालन करने का निर्देश जारी करें।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news