राजनांदगांव

कलेक्टर ने खैरागढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक़ का किया निरीक्षण
22-Feb-2021 4:14 PM
कलेक्टर ने खैरागढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक़ का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,  22 फरवरी।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा खैरागढ़ विकासखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। सडक़ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत किया जा रहा है। इसके लिए 8 करोड़ 80 लाख 29 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम टींगामाली लछना से कटेमा के बीच 17.2 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है।

श्री वर्मा ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ सडक़ का निर्माण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत जो प्रावधान है, उसके अनुरूप सडक़ का निर्माण करें। उन्होंने लछना से कटेमा के बीच जगह-जगह रूक कर निर्माणाधीन सडक़ की गुणवत्ता देखी तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

सडक़ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीण सडक़ के निर्माण होने से प्रसन्न है। ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ बनने से उनके आवागमन की समस्या दूर होगी। बरसात में होने वाली दिक्कत नहीं होगी तथा अनेक जरूरी चीजों के लिए शहर आने जाने में सुविधा होगी। 

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों ने बताया कि सडक़ की कुल लम्बाई में 6 किलोमीटर सडक़ का निर्माण हो चुका है, शेष सडक़ का निर्माण प्रगति पर है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना क्रमांक 01 ज्ञानेन्द्र कश्यप, सहायक अभियंता ईश्वर दोनोडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news