राजनांदगांव

भामसं का हल्ला बोल 25 को
23-Feb-2021 4:27 PM
 भामसं का हल्ला बोल 25 को

राजनांदगांव, 23 फरवरी। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ के आह्वान पर 25 मार्च को प्रदेशभर के सभी जिलों में श्रम विभाग के कार्यालय के समक्ष असंगठित क्षेत्रों व निर्माण मजदूरों के लिए जारी कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ के प्रदेश प्रभारी योगेशदत्त मिश्रा ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों व असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों के लिए वेलफेयर बोर्ड के माध्यम से जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं संचालित हो रही थी। जिससे बड़ी संख्या में गरीब मजदूरों को लाभ भी मिल रहा था, किन्तु जबसे प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार आई है, इन योजनाओं के क्रियान्वयन में हीला-हवाला होता रहा और अंतत: एकाध योजनाओं को छोडक़र लगभग सभी योजनाओं पर ताला लगा दिया गया है। इससे प्रदेश का श्रमिक वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। श्रमिक कल्याण की बंद की गई समस्त योजनाओं को चालू करने की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ आगामी 25 फरवरी को पूरे प्रदेश मेंं विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप श्रमिक योजनाओं को तत्काल प्रारंभ करने की मांग की जाएगी। 

श्री मिश्रा ने कहा कि आंदोलन हेतु प्रदेश में व्यापक तैयारियां की जा रही है। सभी जिला केन्द्रों में बैठके कर आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर कार्य हो रहा है। इसी तारतम्य में राजनांदगांव जिलें में भी दोपहर 12 बजे श्रम विभाग के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news