महासमुन्द

कलार परिवारों की रचनाधर्मिता और संगठन क्षमता सभी समाजों के लिए प्रेरणास्पद -चुन्नी लाल
24-Feb-2021 4:32 PM
कलार परिवारों की रचनाधर्मिता और संगठन क्षमता  सभी समाजों के लिए प्रेरणास्पद -चुन्नी लाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 फरवरी।
छत्तीसगढ़ में कलार परिवारों की रचनाधर्मिता और संगठन क्षमता सभी समाजों के लिए प्रेरणास्पद बनता जा रहा है। कलार समाज के लोग शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में खासी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। 
उक्त बातें महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू ने बागबाहरा ब्लाक के कुलिया गांव में कही। वे यहां छत्तीसगढ़ डडसेना कलार समाज सुअरमाल परिक्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समाज की महिलाओं की सहभागिता की भी सराहना की, जो सार्वजनिक व सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। इस दौरान खल्लारी विधायक और छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि मां-बाप शिक्षा के दम पर अपनी संतानों को देश के सर्वोच्च पदों तक पहुंचा सकते हैं। बच्चे समाज ही नहीं देश का भी भविष्य हैं। आज जिसने पढ़ाई-लिखाई की है, उसने देश और समाज में अपना बेहतर स्थान हासिल किया है। वे समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी निधि से समाज के सामुदायिक भवन के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए नीरज गजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह अन्य पिछड़ी जाति के समाज तत्परता के साथ देश और प्रदेश के विकास में योगदान दे रहे हैं, ठीक उसी क्रम में कलार समाज भी सक्रियता से जुड़ा हुआ है। 
श्री साहू और तत्कालीन विधायक चुन्नीलाल साहू की निधि से निर्मित कलार सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ। सामाजिक सम्मेलन और लोकार्पण समारोह में कलार समाज के प्रांताध्यक्ष दीपककुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष ईश्वर सिन्हा,  प्रेमलाल सिन्हा, निरंजन सिन्हा,  दुलारीबाई सिन्हा, कल्पना सिन्हा, तुकनंदनलाल सिन्हा,  मुरलीधर सिन्हा, प्रेमशंकर सिन्हा, संतोष साहू, मुकेश सिन्हा और टेशलाल सिन्हा विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों का सम्मान भी हुआ। साथ ही भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन की शोभायात्रा पूरे उत्साह से निकाली गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news