राजनांदगांव

व्यापारी एकता पैनल का चुनाव कार्यालय उद्घाटित
01-Mar-2021 3:33 PM
व्यापारी एकता पैनल का चुनाव कार्यालय उद्घाटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
चेंबर ऑफ  कॉमर्स चुनाव 2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल चुनाव कार्यालय का रविवार को गंज लाइन स्थित सेंट्रल बैंक के सामने उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख एवं मन्नुमल मोटलानी के करकमलों से चेंबर उपाध्यक्ष शरद चितलांग्या, प्रदेश मंत्री भीमन धनवानी, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद्र बाफना एवं विनोद डड्ढा तथा चुनाव प्रभारी रूचंद भीमनानी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

व्यापारी एकता पैनल के जिला  प्रवक्ता रोशन गोलछा ने बताया कि कार्यालय उद्घाटन पश्चात सभा को संबोधित करते श्री पारख ने कहा कि विगत कई वर्षों से व्यापारियों की सेवा में चेम्बर ऑफ कॉमर्स सतत लगा हुआ है। कई संगठन इस चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े हुए हैं। सभी को साथ लेकर चलने वाले इस संगठन में परिवर्तन सतत प्रक्रिया होती है। हर वर्ष नए पदाधिकारियों को मौका दिया जाता है, ताकि व्यापारी हित में निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि वह चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक हैं और इस नाते जो भी उनकी मदद मांगता है, वह सह्रदय से क्रियाशील होकर मदद करते हैं, इसलिए व्यापारियों का स्नेह सदैव चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बना रहता है। व्यापारी एकता पैनल के दावेदारों का पूर्ण सहयोग करने का आह्वान उन्होंने किया।

कार्यक्रम में चेंबर ऑफ  कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद चितलांग्या ने कहा कि आप सभी व्यापारियों की शक्ति के कारण ही मैंने 9 वर्षों तक आप सभी की सेवा की और अब नए लोगों को मौका देते हमने स्थान छोड़ा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी एकता पैनल आपसी विचार-विमर्श और वरिष्ठ मार्गदर्शन के आधार पर कार्य करता है। व्यापारियों की परेशानियों को तत्परता से हल करना ही संगठन का मूल मंत्र है। इस दौरान उपाध्यक्ष पद के दावेदार हसमुख भाई रायचा एवं मंत्री के दावेदार अमर लालवानी ने भी अपने विचार रखे।व्यापारी एकता पैनल के चुनाव प्रभारी रूपचंद भीमनानी ने भी व्यापारियों को धन्यवाद देते कहा कि संगठन में शक्ति होती है, इसलिए संगठित होकर पुराने विश्वसनीयता पैनल को सहयोग करने का आह्वान किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विनोद डड्ढा ने कहा कि हम इस बार अब सभी के सहयोग से सर्वाधिक मतों से जीत का रिकार्ड बनाएंगे। 

संचालन अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना और आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news