महासमुन्द

कनेकेरा मेला में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाएं-पत्र-पत्रिकाओं का वितरण
01-Mar-2021 3:46 PM
कनेकेरा मेला में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाएं-पत्र-पत्रिकाओं का वितरण

महासमुन्द,1 मार्च। जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकें एवं पत्र.पत्रिकाओं का नि:शुल्क वितरण कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इन पाठ्य सामग्रियों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की विगत दो वर्षों की उपलब्धियों, विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सहित विशेष उपलब्धियों का उल्लेख है। 

जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा अलग-अलग वर्ग के पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए इन पुस्तिकाओं व पत्र.पत्रिकाओं का प्रकाशन किया गया है। कनेकेरा में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले में दूर दराज से आये लोगों को मासिक पत्रिका जनमन, प्रदेश के मेहनत कृषकों के लिए किसान गुटका. हम लाए किसानों को बचाने का कानून, एवं किसान गाइड,  युवा पीढ़ी की समसामयिक उपलब्धियों पर आधारित युवा जोश और हुनर की झंकार, एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की संबल नाम की हैण्डबुक का नि:शुल्क वितरण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news