राजनांदगांव

मेयर ने किया बसंतपुर और बख्तारचाल का निरीक्षण
04-Mar-2021 7:13 PM
  मेयर ने किया बसंतपुर और बख्तारचाल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 मार्च। महापौर हेमा देशमुख ने बुधवार को शहर के बसंतपुर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं तुलसीपुर बख्तावर चाल वालों द्वारा क्षेत्र की समस्या से अवगत कराए जाने पर स्थल में पहुंचकर समस्या से अवगत होते शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चप्पू, शरद पटेल, बिसाहीन यादव, रिखी यादव, राजेश यादव उपस्थित थे। इसी प्रकार तुलसीपुर में इनके अलावा संतोष पिल्ले, एजाजुल रहमान उपस्थित थे।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बसंतपुर की गलियों व मोहल्लों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर नागरिकों से सफाई व्यवस्था एवं वार्ड की समस्या के संंबंध में चर्चा की। उन्होंने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को वार्ड में नियमित सफाई कराने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नालियों की सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करें। साथ ही सफाई व्यवस्था पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती देशमुख ने तुलसीपुर बख्तावर चाल  में पहुंचकर नागरिकों की समस्या से अवगत हुई। बताया गया कि बख्तावरचाल वासियों द्वारा महापौर को लिखित में समस्या से अवगत कराया गया था। जिसके चलते महापौर वार्ड में पहुंचकर समस्या से रूबरू हुई। बख्तावर चाल के लोगों ने बताया कि यहां स्थित बड़ा कुंआ है। जिसके बाजू से सकरी गली आने-जाने में परेशानी होती है, नाली का पानी जमा हो जाता है, गली का चौड़ीकरण कर नाली की सफाई कराने की मांग की। साथ ही अमृत मिशन अंतर्गत पाईप लाइन बिछाने की भी मांग की, जिस पर महापौर देशमुख ने समस्या का निराकरण करने का अश्वासन दिया। इस अवसर पर निगम का अमला उपस्थित था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news