राजनांदगांव

इतिहास नहीं तो कुछ भी नहीं होगा-डॉ. मित्तल
05-Mar-2021 4:49 PM
इतिहास नहीं तो कुछ भी नहीं होगा-डॉ. मित्तल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
शासकीय दिग्विजय कॉलेज के इतिहास विभाग में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात इतिहासकार तथा बाबू बनारसीदास विश्वविद्यालय फैजाबाद उप्र के कुलपति डॉ. एके मित्तल ने कहा कि इतिहास नहीं होगा तो कुछ भी नहीं होगा।

प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने डॉ. मित्तल का परिचय देते बताया कि उन्होंने 45 से अधिक पुस्तकें लिखी है। इनकी अनेक  पुस्तकें देशभर के विश्वविद्यालय में संदर्भ ग्रंथ के शोध के रूप में सम्मिलित है। यूपीएससी परीक्षा हेतु इनके द्वारा पुस्तकें लिखी गई है। छग के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर डॉ. मित्तल की पुस्तकें सर्वाधिक प्रचलित है। अपने रिसर्च के दौरान उन्होंने इग्लैंड, आस्ट्रेलिया से विश्व के अनेक देशों में जाकर अध्ययन का कार्य किया था। इग्लैंड, आस्ट्रेलिया तथा अमेरिका के विश्वविद्यालयों से उन्हें फेलोशिप भी प्रदान किया था।

मुख्य वक्ता डॉ. मित्तल ने कहा इतिहास नहीं होगा तो न भूत होगा, न भविष्य होगा और न ही वर्तमान होगा। इतिहास सभी के लिए आवश्यक है। इतिहास रखने की चीज नहीं है, अपितु याद करने की चीज है। उनका कहना था कि ब्रिटिश काल में जितनी भी इतिहास लेखन का कार्य अंग्रेजों द्वारा किया गया उनमें से अधिकांश लोग प्रशासनिक पदों पर कार्य कर रहे थे। उन्होंने उसी दृष्टिकोण से इतिहास लेखन का कार्य किया था। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के कथन का उदाहरण देकर बताया कि इतिहास राष्ट्र की स्मरण शक्ति होती है अगर किसी देश का इतिहास नहीं होगा तो कुछ भी नहीं होगा। जब-जब देश में विदेशी आक्रमण हुआ तो लोगों ने इतिहास से सबक नहीं लिया, लोग धर्म-जाति में बंटकर रह गए और देश गुलाम हो गया। इतिहास के विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही इतिहास पद्धति एवं लेखन कला से परिचित कराना चाहिए। जिससे वे अच्छी तरह से निष्पक्ष इतिहास लेखन का कार्य कर सके।

इस अवसर पर डॉ. केएन प्रसाद, प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर, प्रो. विकास कांडे, प्रो. नूतन देवांगन, प्रो. हेमलता साहू, अरुण चौधरी क्रीडाअधिकारी के साथ-साथ इतिहास विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news