राजनांदगांव

तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
06-Mar-2021 5:17 PM
तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर ली थी जमानत राशि, किया था धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
नौकरी लगाने के नाम पर प्रति व्यक्ति से जमानत राशि लेकर ठगी करने वाले 3 वर्ष से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैंकों द्वारा दिए गए लोन की रकम वसूली के लिए उत्तर प्रदेश वाराणसी के इस्टर्न डेप्थ रिकव्हरी एंड इन्फोर्समेंट सोलूसन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के एरिया मैनेजर आरोपी रोहित देवांगन द्वारा इस रिकव्हरी कंपनी में पढ़े-लिखे लोगों को नौकरी देने व ज्वाईनिंग करवाने के लिए उन्हें बताया जाता था कि अभ्यर्थियों को प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपए वेतन मिलेगा। इसके लिए आपको जमानत के तौर पर 50 हजार रुपए जमा करना होगा। साथ ही आपका वेतन 6 माह बाद 12 हजार रुपए हो जाएगा। साथ ही जमानत राशि 50 हजार रुपए आपको वापस मिल जाएगा। यह कहकर क्षेत्र के आसपास के 25-26 लोगों को कंपनी में भर्ती करने के नाम पर सभी से 50 हजार से एक लाख रुपए तक अवैध रूप से धोखा देकर रुपए वसूल किया गया था। बीते 5 मई 2018 को गैंदाटोला थाना में धारा 420 भादंवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थियों/गवाहों एवं इस्टर्न डेप्थ रिकव्हरी एण्ड इन्फोर्समेंट सोलूसन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक का भी कथन लिया गया। कंपनी के निदेशक द्वारा बताया गया कि आरोपी रोहित देवांगन 47 वर्ष निवासी भिलाई को 3 वर्ष पहले कंपनी से निकाल दिया था। आरोपी रोहित देवांगन द्वारा कंपनी में भर्ती करने के नाम पर नकली सील-मुहर लगाकर जमानत के तौर पर मोटी रकम वसूल कर धोखाधड़ी करते पढ़े-लिखे लोगों को ठगी का शिकार बनाया। 

एसपी डी. श्रवण के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अं. चौकी घनश्याम कामड़े के नेतृत्व में थाना प्रभारी गैंदाटोला अमृत साहू के नेतृत्व में गैंदाटोला पुलिस द्वारा 3 साल से फरार आरोपी रोहित देवांगन को 5 मार्च को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news