कोण्डागांव

बुजुर्गों को टीके शुरू
07-Mar-2021 8:34 PM
  बुजुर्गों को टीके शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 मार्च। राज्य में कोरोना वैैक्सीन का टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को शुरू हो गया है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्तियों जिन्हें कोई दूसरी गंभीर बीमारी भी है, उनको भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गया है।

इसी के तहत 6 मार्च को जिले में 100 वर्षीय यशोदा यादव के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में पहुंचकर कोरोना टीका का पहला डोज लगवाया गया। तत्पश्चात उन्हें 30 मिनट तक नियमानुसार आब्जर्वेशन में रखा गया। टीकाकरण उपरान्त वे पूर्णत: स्वस्थ्य महसूस कर रही हैं साथ ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत परेशानी होने पर अस्पताल प्रबंधन को सूचित करने कहा गया। इसके पश्चात उन्हें दूसरी डोज का समय भी बताया गया।

साथ ही उन्हें बताया गया कि, वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार करना अनिवार्य है, जिसमें मास्क लगाना, दूसरों से दो गज की दूरी रखना और हाथों की सफाई शामिल है। चिकित्सकों के अनुसार दूसरा डोज लगने के दो सप्ताह बाद ही शरीर में एंटी बाडी बनते हैं इसलिए कोरोना संकमण के उपाय करना आवश्यक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news