रायगढ़

रायगढ़ के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा किंकारी डेम
08-Mar-2021 5:45 PM
 रायगढ़ के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा किंकारी डेम

अफसरों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 मार्च।
बरमकेला ब्लॉक में स्थित किंकारी डेम का पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा। कलेक्टर भीम सिंह व जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी ने डेम का निरीक्षण कर ट्रैकिंगहुड, कैंपिंग व अन्य एडवेंचर एक्टीविटीस के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट की जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ली। सिंचाई विभाग के यंत्री डीआर डहरिया ने बताया कि केन्द्र सरकार के मिडिल प्रोजेक्ट के तहत किंकारी डेम को रिमॉडलिंग के लिए चयन किया गया है। इसके लिए 11 करोड़ 9 लाख रुपए प्रस्तावित है। इसमें डेम के नीचे दो गार्डन का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह पर्यटकों के लिए एक टॉवर भी बनाया जाएगा। डेम पहुंच मार्ग से लेकर डेम के नीचे परिक्षेत्र में लाइटिंग कार्य और डेम के साइड व नीचे में मिट्टी डाल कर पैचिंग किया जाएगा। डेम के रेस्ट हाउस को नए सिरे से रिनोवेट करने का कार्य भी प्रस्तावित है।

कलेक्टर भीम सिंह ने डेम में वर्तमान जल भराव की स्थिति की जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डेम में 24 प्रतिशत जल भराव है। डेम के बीच में दो टापू है, जिसमें से एक टापू का कुछ हिस्सा 100 प्रतिशत जल भराव में डूब जाता है, लेकिन करीब 8 हेक्टेयर का एक टापू बीच में स्थित है। जिसमें बोट के माध्यम से जाया जा सकता है। इस पर कलेक्टर भीम सिंह ने ट्रैकिंग हुड, कैंपिंग आदि एडवेंचर एक्टीविटीस के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने कहा कि इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बहुत सी संभावनाएं है। इस पर कार्य करना चाहिए। इससे जिले ही नहीं, बल्कि ओडि़सा व प्रदेश स्तर पर यह डेम आकर्षण का केन्द्र रहेगा और लोगों को यहां एक बढिय़ा विकेंड डेस्टीनेशन मिलेगा। इस दौरान कलेक्टर ने रेस्ट हाउस का नए सिरे से रिनोवेट करने, सामने की ओर बने फाउंटेन व बैठक व्यवस्था आदि को कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए।

बोटिंग सुविधा के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश
डेम के बीच स्थित टापू को एडवेंचर्स के रूप में विकास किया जा सकता है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक डेम के बीच स्थित टापू पर जाना चाहेंगे। इसलिए यहां पर्यटकों के बीच बोटिंग सुविधा की मांग रहेगी। कलेक्टर भीम सिंह ने निरीक्षण के दौरान डेम में बोटिंग सुविधा के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news