बलौदा बाजार

सडक़ हादसे में दो नाबालिगों की मौत, 1 जख्मी, चक्काजाम
10-Mar-2021 4:44 PM
सडक़ हादसे में दो नाबालिगों की मौत, 1 जख्मी, चक्काजाम

शिवरीनारायण मेला जाने निकले थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 मार्च।
मंगलवार दोपहर को कसडोल-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर सडक़ हादसे में एक ही परिवार के दो नाबालिग लडक़ों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया है जिसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस बीच मृतक के परिजनों ने पुलिस थाना के पास पहुंचकर कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया था, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद चक्काजाम तो छोड़ दिया पर ट्रक चालक व मालिक को तत्काल बुलाकर कार्रवाई करने की मांग करते रहे। जिससे पुलिस थाना व सडक़ में भीड़ लग गई थी।

थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू से मिली जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने कसडोल महानदी के पहले विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूटी सवार नाबालिग राहुल साहू पिता जीवनंदन साहू (17 वर्ष) निवासी लवन और पीयूष साहू पिता अनिल साहू (15 वर्ष) निवासी ससहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बोधराज साहू पिता महावीर साहू (18 वर्ष) निवासी लवन घायल हो गया। घायल बोधराज को कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने घटना के संबंध में बताया है कि घटना मंगलवार को दोपहर 3.20 बजे की है। जब लवन निवासी बोधराज साहू, पीयूष साहू और राहुल साहू लवन से स्कूटी क्रमांक सीजी 11, एस 9338 में सवार होकर शिवरीनारायण मेला जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान कसडोल महानदी के पहले विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन क्रमांक सीजी 22 जे 3108 ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे के बाद कैप्सूल वाहन चालक वाहन को महानदी के पास खड़ा कर फरार हो गया। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने कसडोल पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग को दी। जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। कैप्सूल वाहन को कसडोल थाना लाकर जांच शुरू कर दी है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

स्वजनों ने किया चक्काजाम
इस बीच मृतक के स्वजनों ने पुलिस थाना के पास पहुंचकर कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया था लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद चक्काजाम तो छोड़ दिया पर ट्रक चालक व मालिक को तत्काल बुलाकर कार्रवाई करने की मांग करते रहे। जिससे पुलिस थाना व सडक़ में भीड़ लग गई थी। कैप्सूल वाहन दुर्गा कैरियर का बताया जा रहा है। फिलहाल कसडोल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news