बलौदा बाजार

साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर
12-Mar-2021 5:07 PM
साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर

ग्रामीणों को दी शासन की योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,12 मार्च।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले विभिन्न गाँवों के हाट बाजारों में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत जिले के अंतिम छोर में स्थित कसडोल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बल्दाकछार के साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया।

हाट बाजार में आए ग्रामीणों ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है। ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों का आयोजन को एक सराहनीय पहल बताया। 

फोटो प्रदर्शनी देखने आए ग्राम अवरई  निवासी 40 वर्षीय सुमीत कुमार ने कहा इस प्रदर्शनी से राज्य सरकार के 2 वर्षो में किए गये कार्यो के बारे में हमें विस्तृत जानकारी मिलती है। इस बाजार में ग्राम बल्दाकछार सहित आसपास के गाँव अवरई, अर्जुनी, खैरा, बरबसपुर, चरौदा,मुडिय़ाडीह के ग्रामीण भी बड़ी सँख्या में साप्ताहिक बाजार में पहुँचते है। 

सरपंच राम कुंवर ध्रुव ने हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याण योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के कदम की सराहना की। इस दौरान उपसरपंच हर्ष यादव, सरपंच प्रतिनिधि प्रभु ध्रुव, सचिव टीकाराम ध्रुव, कोटवार सहित गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

बल्दाकछार निवासी 34 वर्षीय किसान नूतन पटेल ने सरकार द्वारा 25 सौ रुपये में प्रति क्विंटल धान खरीदी को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने बताया कि इस बार मैं नदी में करीब एक एकड़ में ककड़ी, तरबूज और ककड़ी लगाया हूं। सरकार के कार्यों से मुझे जैविक खाद उपयोग करने के लिए प्रेरणा मिली है ।मैं इस बार इसी का ही उपयोग कर रहा हूं। शिविर में आए जयप्रकाश कन्नौजे, गोवर्धन यादव, प्रकाश यादव साहू श्रीमती ममता चन्द्राकर एवं अन्य लोगों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।

जनमन सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का नि:शुल्क वितरण प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल किसान गाईड लाईन, उन्नति का हर्ष, युवा जोश और हुनर की झंकार सहित अन्य प्रचार सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया,जिसकी ग्रामीणों ने काफी सराहना की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news