राजनांदगांव

विभागीय कर्मचारियों का सम्मान
12-Mar-2021 7:08 PM
 विभागीय कर्मचारियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 मार्च। विश्व महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक या दो लडक़ी के पालक वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने नसबंदी आपरेशन कराया है। सम्मान समारोह का आयोजन स्वास्थ्य विभाग पीएनटीडी व एनएचएम शाखा द्वारा किया था। समारोह के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी थे।

समारोह का प्रथम चरण जिला मुख्यालय में किया गया। समारोह में संतोष चौहान, सुमन बाला दास, डोमनराम साहू, शैलजा शर्मा, ज्योति मसीह, नंदकिशोर खापर्डे, सुरेखा साहू, दिलजीत जॉनसन, अखिलेश चोपड़ा, शाइनी जेम्स, पुष्पा कौमार्य को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने कहा कि एक अथवा दो लडक़ी हो जाने पर नसबंदी कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या जिले में लगभग 150 के आसपास है। जिसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से बुलाई गई। उन्होंने कहा कि अन्य अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान डॉ. एमके भुआर्य, डॉ. बीएल कुमरे, गिरीश कबीर कुर्रे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रहीसा बेगम खान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास राठौर, अनामिका विश्वास, डॉ. स्नेहा जैन, शिशुपाल नीमजे, कमल पूजन, एचएन साहू, सुरेश मालेकर, जितेंद्र प्रसाद चौबे, चंद्रकांत सिंह, आरके मंडावी, सतीश पदम, मुकुंदराम ठाकुर, तन्मय घोष, लक्ष्मी चौहान, आशा भटनागर, अमीता मसीह, सुनील वर्मा, राजेश गायकवाड, जयंत मेश्राम, नरेश यादव, विनोद नेताम, यशोदा धनकर, प्रहलाद चौबे, अंबिका पांडे, विशेष बोरकर, गीतेश बोरकर आदि का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news