राजनांदगांव

101 बकायेदारों से 4 लाख की वसूली, 51 की काटी बिजली
17-Mar-2021 4:51 PM
101 बकायेदारों से 4 लाख की वसूली, 51 की काटी बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में डोंगरगांव संभाग स्तर पर गठित अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा मजियापार, हिद्दड़, पेंदाकोड़ो, छुरिया, गोटाटोला, बांधाटोला, डोंगरीटोला, साल्हेटोला, रानाटोला, खडग़ांव, ककईपार, परसाटोला, मटेवा, भर्रीटोला, भावसा, चवेला, दिघवाड़ी, एटेगर्दा, डोकला, कहडबरी, कुमरदा, कोकपुर, खुज्जी, डोंगरगांव शहर एवं ग्रामीण में बकाया वसूली अभियान चलाकर 101 बकायादार उपभोक्ताओं से 4 लाख 10 हजार रुपए की बकाया राशि वसूल की गई है। साथ ही बकाया राशि भुगतान नहीं करने वाले 51 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी विच्छेदित किए गए। विभाग के मैदानी अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से लंबित देयकों का अविलंब भुगतान करने का आह्वान किया।

डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता बीरबल कुमार उइके ने बताया कि स्थानीय स्तर पर गठित सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं की टीमों ने 8 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान मौके पर 12 उपभोक्ताओं द्वारा प्रयोजन परिवर्तन के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news