राजनांदगांव

हस्ताक्षर अभियान के पहले दिन 650 युवाओं ने दिया समर्थन
20-Mar-2021 4:09 PM
हस्ताक्षर अभियान के पहले दिन  650 युवाओं ने दिया समर्थन

पीएससी परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ भायजुमो ने चलाया अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 20 मार्च।
लोक सेवा आयोग परीक्षा में लगातार अनियमितता के विरूद्ध भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को प्रथम दिन दिग्विजय कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया। इस दौरान लगभग 650 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते राज्यपाल के नाम हस्ताक्षर किए। युवाओं ने अभियान को लेकर विचार प्रगट करते अपने सुझाव भी दिए।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान तथा भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू ने बताया कि उक्त अभियान राजनीति से परे है तथा युवा मोर्चा छात्रों को जोडऩे के लिए नहीं छात्रों की समस्या से जुडऩे और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए है। भाजयुमो ने कोविड के नियमों को ध्यान में रखकर सेनेटाइजर और मास्क का वितरण भी किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला महामंत्री सचिन सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, किशुन यदु, कमल सोनी, मोनू बहादुर सिंह, भावेश बैद, सुमित भाटिया, शरद सिन्हा, प्रखर श्रीवास्तव, अशोक निर्मलकर, विवेक शर्मा, अनुराग चौरसिया, आशीष डोंगरे, रवि साहू, सज्जन सिंह ठाकुर, पिंटू वर्मा, आशीष जैन, समीर श्रीवास्तव, उज्जवल कसेर, अंशुल श्रीवास्तव, प्रल्हाद सिन्हा, समीर साहू, आशीष कसार, कमलेश लहरे, सूरज नायक, नितेश नायक, शिवम यादव, आदित्य पराते, दीपक त्रिपाठी, संयम शर्मा, निक्कू ठाकुर, जैनम बैद, हिमांशु सोनवानी, ऋषभ साहू, अंकित मानिकपुरी, दानिश कुरैशी, कौशल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news