राजनांदगांव

चिल्हाटी के 58 युवाओं ने किया रक्तदान
22-Mar-2021 5:50 PM
चिल्हाटी के 58 युवाओं ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 मार्च।
मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा व धर्म नहीं है, इस मूलमंत्र को ध्यान में रखते ग्राम चिल्हाटी में 58 युवाओं ने दुर्घटना एवं गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए शनिवार को रक्तदान किया। युवाओं द्वारा किए गए रक्तदान को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ब्लड बैंक में जमा कराया गया।  चिल्हाटी में प्रथम बार आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर स्थानीय युवाओं में खासा उत्साह था। ग्रामीणों ने शिविर में रक्तदान के लिए स्वस्फूर्त भाग लिया।

श्री सांई सेवा समिति चिल्हाटी व एसबीआई लाइफ परिवार कौड़ीकसा के संयुक्त तत्वावधान में वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित इस शिविर में 58 युवाओं ने रक्तदान किया। आयोजक संस्था के प्रमुख पूर्व जनपद सदस्य दिगंबर शांडिल्य ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य केवल मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि आपातकाल में जरूरतमंद मरीजों को आसानी से मेडिकल कॉलेज या ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध हो जाए, इस बात का ध्यान रखते उनकी संस्था व सहयोगियो द्वारा अलग-अलग स्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। 

श्री शांडिल्य ने बताया कि इससे पूर्व भी बीते वर्ष ब्लॉक के ग्राम कौड़ीकसा में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक लोगों की जीवनरक्षा के लिए रक्तदान किया था। शिविर को सफल बनाने में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम के सदस्य उषा बोरकर,   सीके कश्यप, जगदीश सोनी, श्रीनायक एवं गालेश गिरी गोस्वामी, उमेन्द्र दास साहू, जीतलाल, शिवशंकर जात्रे,  खिलेश्वर सिंह निर्मलकर, खम्मन साहू, रमेश यादव, विनय तारत, कौशल चंद्रवंशी, आजम खान के अलावा पैरामेडिकल स्टूडेंट एवं प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्हाटी के कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news