राजनांदगांव

कार्यप्रणाली में कानूनी रूप से सुदृढ़ता लाने की जरूरत
25-Mar-2021 4:25 PM
कार्यप्रणाली में कानूनी रूप  से सुदृढ़ता लाने की जरूरत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च।
अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में 23 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव में महिलाओं तथा बच्चों के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप द्वारा कार्यशाला के संबंध में बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं तथा बच्चों के प्रति अपनायी जाने वाली कार्यप्रणाली में कानूनी रूप से सुदृढ़ता लाने का है। जिससे हर भारतीय को यह विश्वास हो कि न्याय सबके के लिए है और न्याय की अवधारणा किसी भी प्रकार का न्याय प्रदान करने में कोई भेदभाव नहीं करती है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव प्रवीण मिश्रा तथा डीसीपीओ महिला एवं बाल विकास चंद्रकिशोर लाडे, केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर राजनांदगांव गायत्री साहू एवं बालक व बालिका संप्रेषण गृह, दत्तक ग्रहण संस्था के सभी कर्मचारीगण कार्यशाला में उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम में कोविड-19 संक्रमण के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि आज सामाजिक परिदृश्य को देखते हम सभी को महिलाओं तथा बच्चों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होना होगा और जनजागृति हर मानव के मन में लानी होगी।  कार्यशाला के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किशोर न्याय अधिनियम तथा दत्तक ग्रहण विधि पर भी चर्चा की और यह बताया कि बाल, बालिका संप्रेषण गृह तथा दत्तक संस्थाओं में क्या-क्या मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का कत्र्तव्य संस्थाओं के ऊपर कानून ने अधिरोपित किया है।

कार्यशाला में डीसीपीओ महिला एवं बाल विकास, राजनंादगांव चंद्रकिशोर लाडे ने सचिव से इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया है तथा उन्होंने समस्त बालक, बालिका गृह तथा दत्तक ग्रहण संस्थाओं को इस कार्यशाला से लाभ प्राप्त होना व्यक्त किया तथा प्राधिकरण से आगे भी ऐसी कार्यशाला की अपेक्षा की है। 

कार्यशाला में गायत्री साहू, केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप, राजनांदगांव ने कहा कि ऐसी कार्यशाला से हमें अपने कार्य में विधि के प्रावधानों को लागू करने में सहयोग प्राप्त होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news