राजनांदगांव

कलेक्टर ने की पीएम फसल बीमा योजना की समीक्षा
25-Mar-2021 7:13 PM
कलेक्टर ने की  पीएम फसल बीमा योजना की समीक्षा

राजनांदगांव, 25 मार्च। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में गत् दिनों जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा की प्रगति तथा शिकायतों के संबंध में कृषि विभाग, राजस्व, बैंक एवं बीमा कंपनी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौसम रबी 2020 में बीमा की प्रगति तथा फसल कटाई प्रयोग के साथ-साथ विगत खरीफ 2020 के संभावित दावा भुगतान व शिकायत के निराकरण की समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री वर्मा ने पूर्ण पारदर्शिता के साथ किसानों की उपस्थिति में फसल कटाई प्रयोग संपादित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने विगत वर्षों में किसानों द्वारा समान खसरे तथा रकबे का बीमा कराने वाले कृषकों के बीमा प्रस्ताव को निरस्त कर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए बीमा कंपनी को निर्देशित किया। कलेक्टर वर्मा ने विगत खरीफ 2020 में फसलों को हुई नुकसान की भरपाई की जानकारी बीमा कंपनी से ली।

तथा पात्र किसानों को बीमा राशि का भुगतान करने के निर्देश बीमा कंपनी को दिया। बीमा कंपनी के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2020 में दावा गणना की प्रक्रिया जारी है। जिसमें जिले के लिए संभावित 177 करोड़ बीमा राशि है। साथ ही दावा गणना पूर्ण होने पर प्रभावित किसानों को भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर ने जिन किसानों का रबी 2019-20 में बीमा कंपनी द्वारा बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन किसानों के दस्तावेज परीक्षण कर तत्काल भुगतान करने के निर्देश बीमा कंपनी को दिए।

उल्लेखनीय है कि रबी वर्ष 2020-21 में जिले के 1 लाख 20 हजार 268 हेक्टेयर चयनित फसलों का किसानों द्वारा बीमा कराया गया। जिसमें क्षति निर्धारण के लिए ग्राम स्तर पर राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा फसल कटाई प्रयोग किया जा रहा है। बैठक में उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक महाप्रबंधक सुनील वर्मा, लींड बैंक अधिकारी अजय त्रिपाठी एवं बीमा कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news